सार

गणतंत्र दिवस समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों और कलाकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सबसे अधिक लाभ युवाओं को होगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से पहले दिल्ली में एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों और कलाकारों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सबसे अधिक लाभ युवाओं को मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, "युवा संवाद मेरे लिए दो कारकों के लिए विशेष महत्व रखता है। 1- युवाओं में ऊर्जा, उत्साह और नवीनता है। आपके माध्यम से मुझे सकारात्मकता और दिन-रात कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। 2- आजादी के अमृत काल में आप सभी देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

युवाओं पर है भारत को विकसित बनाने की जिम्मेदारी

नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपलोग विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी बनने जा रहे हैं। भारत को विकसित बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। भारत के युवाओं को अनदेखी संभावनाओं का दोहन करना होगा। अछूते क्षेत्रों को खोजना होगा और ऐसे समाधानों की तलाश करनी होगी, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की हो।"

यह भी पढ़ें- 15 फरवरी से प्लेन टिकट के नियम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, डाउनग्रेड हुआ तो मिलेगा 75% पैसा वापस

NCC ने देश के सामर्थ्य को बढ़ाया
पीएम मोदी ने कहा, "एनसीसी और एनएसएस ऐसे संगठन हैं जो युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों और राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ते हैं। कोरोना काल में जिस प्रकार एनसीसी और एनएसएस के वॉलंटियर्स ने देश के सामर्थ्य को बढ़ाया, ये पूरे देश ने अनुभव किया है। आज देश स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान चला रहा है। स्पेस सेक्टर से लेकर एनवायरमेंट और क्लाइमेट से जुड़े चैलेंज तक, भारत आज दुनिया के भविष्य के लिए काम कर रहा है। आज देश अपनी 'विरासत पर गर्व' और 'गुलामी की मानसिकता से मुक्ति' के संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। ये संकल्प भी देश के युवाओं के लिए एक जिम्मेदारी हैं।"

यह भी पढ़ें- जामिया यूनिवर्सिटी में नहीं होगी BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग, बढ़ाई गई सुरक्षा, हिरासत में लिए गए 4 छात्र