Commonwealth games 2022 में भारत के श्रीशंकर ने लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीत लिया है।
Commonwealth Games 2022 Day 7: श्रीशंकर को सिल्वर, Boxing में भी 6 मेडल पक्का
Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की मेडल्स टैली 18 तक पहुंच गई है। छठे दिन तक भारत ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर मेडल और 7 ब्रान्ज मेडल अपने नाम किए हैं। गुरूवार को भारत कई स्पोर्ट्स इवेंट में पदक का दावेदार होगा। जिसमें बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमा दास से भी मेडल की उम्मीद है क्योंकि वे भी पहला मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। हैमर थ्रो में मंजू बाला ने फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है। सातवें दिन बॉक्सिंग के अलावा टेबल टेनिस, बैडमिंटन और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भारतीय प्लेयर्स चुनौती पेश करेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स में पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें यह ब्लॉग...
- FB
- TW
- Linkdin
मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया की लंबी कूद का फाइनल शुरू हो गया है। श्रीशंकर ने दूसरे प्रयास में 7.84 मीटर की छलांग लगाई, जबकि याहिया ने दूसरे प्रयास में 7.65 मीटर की छलांग लगाई।
भारत की आकर्षी कश्यप ने अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी महूर शहजाद के मैच के दौरान बीच में ही संन्यास लेने के बाद 16 के महिला एकल दौर में प्रवेश कर लिया है। आकर्षी दूसरे गेम में 8-1 से आगे चल रही थी, जब महूर ने पहला गेम 22-20 से जीत लिया था।
मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 32 में कनाडा की चिंग नाम फू के खिलाफ अपना अंतिम गेम 11-6 से जीत लिया।
CommonwealthGames2022 में भारतीय मुक्केबाज सागर अहलावत ने 92 किग्रा क्वार्टर फाइनल में सेशेल्स के इवांस एग्नेस को 5-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही सागर का इस इवेंट में एक मेडल पक्का हो गया है। यही नहीं बॉक्सर अमित पनघल का भी कम से कम ब्रांज मेडल पक्का हो गया है। निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंगस (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) भी अपने-अपने वर्ग में पदक पक्का करने के लिए सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जैस्मीन ने महिलाओं के लाइटवेट (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के ट्रॉय गार्टन को 4-1 से हराकर पदक पक्का किया है।
CommonwealthGames2022 पुरुषों के हॉकी पूल बी मैच में भारत ने वेल्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अमित पंघाल 48 किलोग्राम भारवर्ग फ्लाइटवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में पंघाल ने स्कॉटलैंड के खिलाड़ी को 5-0 से हरा दिया है। वहीं भारत की किदांबी श्रीकांत मेन्स सिंगल्स के प्री क्वार्टर में पहुंच गए हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की मंजू बाला ने 57.68 मीटर के साथ फाइनल में जगह बना ली है। वहीं सरिता देवी के हाथ निराशा लगी है। पहले प्रयास में सरिता देवी ने 57.48 मीटर दूर हैमर थ्रो किया जबकि मंजू बाला ने 59.68 का लिया।
कॉमनवेल्थ गेम्स में वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु प्री-क्वार्टर में पहुंच गई हैं। भारत की पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 32 मुकाबले में मालदीव की खिलाड़ी फातिमथ नबाहा को आसानी से 21-4 और 21-11 से हरा दिया।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 200 मीटर की रेस प्रतियोगिता में हिमा दास टॉप पर रहीं और वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। वहीं पीवी सिंधू का मुकाबला जारी है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन बैडमिंटन में सिंगल्स मैच होंगे। भारत की ओर से स्टार प्लेयर पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन, किदांबी, श्रीकांत और आकषी कश्यप मैदान में उतरेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्वीट कर बधाई दी है।
कॉमनगेम्स गेम्स 2022 का 7वां दिन भी भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी सहित एथलेटिक्स के 200 मीटर की दौड़ में रेसर हिमा दास पार्टिसिपेट करेंगी। भारत के इवेंट्स की शुरूआत 2.30 बजे होंगे।
कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत का शेड्यूल
- वेटलिफ्टिंग में 109 किलोग्राम भारवर्ग में लवप्रीत सिंह ब्रान्ज मेडल जीता।
- लॉन बॉल इवेंट में भारत की मृदुल बोरगोहेन की जीत हुई।
- बॅाक्सिंग इवेंट में नीतू सेमीफाइनल में पहुंचीं।
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा की टीम को 8-0 से हराया।
- जूडो में तुलिका मान ने जीता सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है।
- स्क्वैश में सौरव घोषाल ने जीता ब्रान्ज मेडल जीतने के साथ इतिहास रचा है।
- वेटलिफ्टिंग में भारत के गुरदीप सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी पाई।
- क्रिकेट महिला में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों से हराया
- मेन्स 100 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के दीपक देसवाल का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म
- हॉकी में भारतीय महिला टीम ने कनाडा को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह