सार

भारत के युवा शूटर सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने मिस्र के काहिरा में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (International Shooting Sport Federation) विश्व कप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के युवा शूटर सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने मिस्र के काहिरा में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (International Shooting Sport Federation) विश्व कप में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। 19 साल के भारतीय शूटर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में सौरभ ने जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को 16-6 के अंतर से हराया। 

टीम इवेंट की बात करें तो भारतीय ओलंपियन पुरुषों की टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में कुल 584 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस स्पर्धा में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड ने जहां सिल्वर मेडल पर कब्जा, तो वहीं रूस के आर्टेम चेर्नौसोव ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। 

यह भी पढ़ें: Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकी श्रेया अग्रवाल 

इससे पूर्व सोमवार को भारत की श्रेया अग्रवाल विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थीं। श्रेया ने कुल 629.3 का स्कोर किया, जो हंगरी की आठवें सेमीफाइनलिस्ट एज़्टर मेज़ारोस से 0.1 कम था। काहिरा में आयोजित हो रही शूटिंग विश्व कप प्रतियोगिता पहली बार नए नियमों के तहत आयोजित की जा रही है। 

नए नियमों के तहत आयोजित किया जा रहा है टूर्नामेंट 

नए लागू किए गए नए नियमों के अनुसार, शीर्ष आठ निशानेबाज 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सीधे फाइनल के बजाय सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। इसके बाद शीर्ष आठ को फिर चार निशानेबाजों के दो समूहों में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो निशानेबाज फिर गोल्ड मेडल मैच में आगे बढ़ते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Russia-Ukraine War: रूसी और बेलारूसी एथलीटों का भविष्य अधर में, खिलाड़ियों को चुकानी होगी युद्ध की कीमत

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर FIFA और UEFA ने लगाया प्रतिबंध, रूसी टीम इंटरनेशनल फुटबाल से निलंबित

Russia vs Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन को अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ के अध्यक्ष पद से किया गया निलंबित