02:58 PM (IST) Jul 24

जीत के बाद मीराबाई चानू का ट्वीट

भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया।

Scroll to load tweet…
02:34 PM (IST) Jul 24

मीराबाई चानू के परिवार में जश्न का माहौल

भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके बाद मणिपुर में मीराबाई चानू के घर में जश्न का माहौल है।

Scroll to load tweet…
02:27 PM (IST) Jul 24

टेबल टेनिस महिला एकल, राउंड 1 भारत को मिली जीत

भारत की सुतीर्था मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल प्रतियोगिता में स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम को 4-3 हरा दिया। 

स्कोर: 11-5, 9-11, 13-11, 11-9, 3-11, 9-11, 5-11

02:18 PM (IST) Jul 24

टेबिल टेनिस में भारत की शानदार वापसी

भारत की सुतीर्थ मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा में स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम से 3-3 की बराबरी कर ली है।

02:14 PM (IST) Jul 24

सुतीर्था मुखर्जी की गेम में वापसी

भारत की सुतीर्था मुखर्जी ने पांचवें गेम में जगह बनाई है, लेकिन वह अभी भी टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा में स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम से दो गेम से तीन से पीछे हैं।

01:55 PM (IST) Jul 24

टेबल टेनिस - महिला एकल, राउंड 1

भारत की सुतीर्थ मुखर्जी बनाम लिंडा बर्गस्ट्रोम के बीच टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिमनैजियम में टेबल टेनिस महिला एकल, राउंड 1 की शुरुआत हो गई है। भारत की सुतीर्थ मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा में स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम से दो गेम से एक से पीछे चल रही हैं।
स्कोर: 11-5 9-11 13-11

01:03 PM (IST) Jul 24

अभिनव बिंद्रा ने दी मीराबाई को बधाई

बीजिंग ओलंपिक खेल-2008 के एकमात्र गोल्ड मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय अभिनव बिंद्रा ने मीराबाई चानू के सिल्वर जीतने पर शुभकामनाएं देते हुए बेहद तारीफ की है।

Scroll to load tweet…
12:55 PM (IST) Jul 24

4-0 से जीता पहला मुकाबला

टेबल टेनिस की महिला एकल स्पर्धा में भारत की मनिका बत्रा ने अपने पहले 4 गेम 11-7, 11-6 ,12-10 और 11-9 से जीतकर ग्रेट ब्रिटेन की हो टिन-टिन पर 4-0 से जीत दर्ज की। 

12:52 PM (IST) Jul 24

मनिका बत्रा की शानदार शुरुआत

टेबल टेनिस की महिला एकल स्पर्धा में भारत की मनिका बत्रा ने अपने पहले तीनों गेम 11-7, 11-6 और 12-10 से जीतकर ग्रेट ब्रिटेन की हो टिन-टिन पर 3-0 की बढ़त बना ली है।

12:37 PM (IST) Jul 24

टेबल टेनिस सिंगल्स में मनिका का मुकाबला शुरू

टोक्यो ओलंपिक 2020 के महिला एकल टेबल टेनिस में भारत की मनिका बत्रा का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की हो टिन-टिन के खिलाफ शुरू हो गया है। मनिका ने पहले गेम में 9-5 से बढ़त बना रखी है।

12:23 PM (IST) Jul 24

सिराज-चिराग ने जीता पहला ग्रुप मैच

सात्विकसिराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने कमाल करते हुए पुरुष युगल बैडमिंटन के ग्रुप-ए मैच में चीनी ताइपे के लिन यांग और वांग लि-चिन की जोड़ी को 21-16, 16-21 और 27-25 से हरा दिया है।

Scroll to load tweet…
12:22 PM (IST) Jul 24

फाइनल की रेस में पिछड़े सौरभ

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष के फाइनल में भारत की उम्मीद रहे सौरभ चौधरी फाइनल्स में बाहर हो गए। वह पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में सातवें स्थान पर रहे।

12:20 PM (IST) Jul 24

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास

भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 202 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया और ऐसा करने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन गई। इस प्रतियोगिता में चीन की होऊ झीहुई ने कुल 210 किग्रा वजन उठाकर एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया और गोल्ड जीता। वहीं, कांस्य विजेता इंडोनेशिया की आइसे विंडी कैंटिका रहीं, जिन्होंने 194 किलो वजन उठाया।

Scroll to load tweet…
12:15 PM (IST) Jul 24

पीएम मोदी ने दी मीराबाई को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'इससे सुखद शुरुआत कुछ और नहीं हो सकती।
@टोक्यो2020! भारत उत्साहित है। मीराबाई चानू का शानदार प्रदर्शन। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। #Cheer4India #Tokyo2020'

Scroll to load tweet…
12:11 PM (IST) Jul 24

मीराबाई चानू को मिला सिल्वर

मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा भार उठाकर ओलंपिक 2020 में भारत को पहला मेडल दिलाया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा भार उठाकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया, लेकिन स्नैच में नया रिकॉर्ड बना चुकी चीन की होऊ झीहुई ने अगले ही प्रयास में 116 किग्रा वजन उठाकर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। चीन की होऊ झीहुई ने गोल्ड और भारत की मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीता। 

12:03 PM (IST) Jul 24

मीराबाई चानू का सिल्वर पक्का

मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 110 किग्रा भार उठाकर खुद को ओलंपिक पदक सुनिश्चित किया।

11:56 AM (IST) Jul 24

सुमित नागल की जीत

सुमित नागल ने 2018 एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ अपना पहला दौर एकल मैच 6-4 6-7 6-4 जीता। अगले दौर में नागल का सामना दुनिया के दूसरे नंबर के डेनियल मेदवेदेव से होगा। 

Scroll to load tweet…
11:38 AM (IST) Jul 24

1-1 की बराबरी पर पहुंचे सात्विक-चिराग

पुरुष बैडमिंटन युगल के ग्रुप मैच में भारत के सात्विकसिराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी चीनी ताइपे के खिलाफ दूसरा गेम हार गई। चीनी ताइपे के लिन और वांग की जोड़ी ने 21-16 से दूसरा गेम अपने नाम किया। अब मुकाबले में 1-1 की बराबरी हो गई है।

11:25 AM (IST) Jul 24

तीरंदाजी क्वार्टरफाइनल में भारत को कोरिया से मिली हार

मिश्रित तीरंदाजी में भारत की दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव को क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया से हार का सामना करना पड़ा। एलिमिनेशन राउंड में शानदार प्रर्दशन करने वाली भारतीय जोड़ी को कोरिया की एएन सान और किम जे दिओक की जोड़ी ने 6-2 से हारया।

11:14 AM (IST) Jul 24

भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे से पहला गेम जीता

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी चीनी ताइपे की यांग ली और ची-लिन वांग की जोड़ी से पहले गेम में जीत गई। भारतीय जोड़ी ने टोक्यो 2020 पुरुष युगल बैडमिंटन के ग्रुप-ए मुकाबले के पहले गेम में चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-16 हरा दिया।