ओलंपिक स्टेडियम के ऊपर 1824 ड्रोन कैमरों से टोक्यो 2020 का प्रतीक दर्शाया गया।
- Home
- Sports
- Other Sports
- Tokyo Olympics 2020 LIVE : तिरंगा हाथों में लिए भारतीय दल ने किया मार्च पास्ट, मैरीकॉम व मनप्रीत थे ध्वजवाहक
Tokyo Olympics 2020 LIVE : तिरंगा हाथों में लिए भारतीय दल ने किया मार्च पास्ट, मैरीकॉम व मनप्रीत थे ध्वजवाहक
स्पोर्ट्स डेस्क : खेल का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना महामारी के चलते साल 2020 में स्थगित होने के बाद ओलंपिक खेलों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था और शुक्रवार को सभी का इंतजार खत्म हुआ। इस बार टोक्यो ओलंपिक में 33 खेलों में लगभग 206 देश हिस्सा ले रहे हैं। भारत ने भी इस बार सबसे बड़ा 120 से ज्यादा एथलीटों का दल टोक्यो भेजा है, जो ओलंपिक में 85 मेडल इवेंट्स में शामिल होंगे। यह भारतीय ओलंपिक इतिहास की यह सबसे बड़ी टीम है। टीम में 67 पुरुष और 52 महिला हैं। भारत इस महासंग्राम में भारत कुल 18 प्रतियोगिताओं में चुनौती पेश करेगा।
- FB
- TW
- Linkdin
उद्धाटन समारोह में टोक्यो ओलंपिक का शपथ पढ़ा गया. मेजबान जापान की एथलीट YAMAGATA Ryota और टेबल टेनिस स्टार ISHIKAWA Kasumi ने शपथ पत्र पढ़ा।
ओलंपिक 2020 के मेजबान जापान के दल ने सबसे आखिरी में मार्च-पास्ट किया। जापान की तरफ से 552 एथलीट 37 खेलों में हिस्सा लेंगे। इस बार ओलंपिक में 206 देश भाग ले रहे हैं।
इसके पहले अमेरिका टीम ने मार्चपास्ट किया. अमेरिका वर्ष 2028 के ओलंपिक का मेजबान है। अमेरिका के शहर लॉस एंजेल्स में ये ओलंपिक होंगे।
अमेरिका के पूर्व दक्षिण अफ्रीका, म्यामांर, मैक्सिको, मालदीव, मोरक्को, बेल्जियम, फिलीपींस, फिनलैंड और फिजी के दल ने भी मार्च -पास्ट कर अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- आज से टोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत हो गई है। हम सभी भारतवासियों के प्यार और उम्मीदों के साथ हमारे सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश को ज़्यादा से ज़्यादा मेडल दिलाएंगे। टीम इंडिया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जर्मनी के खिलाडियों का दल जब मार्च पास्ट किया तो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने इस दल का शानदार तरीके से अभिवादन किया।
जर्मनी के बाद नेपाल और पाकिस्तान ने किया मार्चपास्ट.
देश-दुनिया के खेलप्रेमियों में वह लोग भी शामिल हैं जिनका एक एक सेकेंड तय है. लेकिन बात जब देश की हो, अपने खिलाडियों के हौसला बढ़ाने की हो तो व्यस्ततम समय में भी कुछ पल निकालना पडता है. पीएम मोदी भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए ओलंपिक समारोह देख रहे हैं. पीएम मोदी लाइव प्रसारण देख रहे.
चीन खिलाडियों का दल कर रहा है मार्च पास्ट.
स्विट्जरलैंड की टीम का हो रहा मार्च-पास्ट. स्विस खिलाड़ी अपने देश का झंडा लहराते हुए चल रहे. स्विट्जरलैंड ने अभी तक हुए सभी ओलंपिक में हिस्सा लिया है।
इटली की ओलंपिक टीम के खिलाडियों का दल अभी मार्च-पास्ट कर रहा है। 2026 के विंटर ओलंपिक गेम्स का मेजबान भी इटली है।
भारत के बाद इंडोनेशिया, युगांडा, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान, उरुग्वे, ब्रिटेन, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, इक्वाडोर, मिस्र अब तक मार्च पास्ट कर चुके हैं।
भारतीय दल ने 21 वें नंबर पर मार्ट-पास्ट किया। भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और भारत की बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम भारत की ओर से ध्वजवाहक बनें।
ग्रीस के बाद आइसलैंड, आयरलैंड, अजरबैजान, अफगानिस्तान, यूनाइटेड अरब अमीरात,अल्जीरिया के दल ने मार्च पास्ट किया। भारत मार्च करने वाला 21 वां दल रहा.
केरल के चार कांग्रेस सांसदों ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल का समर्थन करने के लिए अपनी पीठ पर 'भारत' लिखा हुआ नीली टी-शर्ट पहनी थी।
टोक्यो ओलंपिक के दौरान उन सभी के लिए मौन रखा गया जिन्हें हमने खो दिया है। इसमें कोरोना से मरने वाले लोग भी शामिल थे। इसके साथ ही 1972 में म्यूनिख में मारे गए इजरायली टीम के सदस्यों का भी विशेष उल्लेख किया गया।
टोक्यो ओलंपिक 2020 की उलटी गिनती के बाद नेशनल स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी की गई। मंच पर लाइट शो के साथ कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पेश की जा रही है।
एक साल के लंबे इंतजार के बाद आज टोक्यो ओलंपिक का आगाज हो गया है। ओलंपिक में शामिल हो रहे एथलीटों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई बाधाओं को पार किया है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर #TokyoOlympics के उद्घाटन समारोह से पहले एथलीटों को उत्साहित करने के लिए बातचीत की। ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और कर्णम मल्लेश्वरी और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री सुगा योशीहाइड को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अविश्वसनीय प्रदर्शन के सीजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं!'
6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम टोक्यो 2020 में भारतीय ओलंपिक दल के ध्वजवाहक की भूमिका निभा रही हैं। इस बात की खुशी उन्होंने ओलंपिक खेल विलेज के मार्चपास्ट ग्राउंड पहुंचने के बाद सभी के शेयर की।
पिछले कुछ ओलंपिक सेरेमनी को याद करते हुए ओलंपिक के ऑफिशयल इंस्टग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया- 'जैसा कि हम #Tokyo2020 उद्घाटन समारोह के लिए उत्साहित हैं, आइए पीछे मुड़कर देखें और पिछले समारोहों के कुछ पलों को याद करें! आपका पसंदीदा कौन सा था?'