सार

राजस्थान में शराब पीने के शौकीन लोगों  के लिए अलर्ट करने वाली खबर सामने आई है। अब आपका ये शौक आपके जेल जाने के रास्ते भी खोल सकता है। इसके बाद भी यदि शराब पीनी है तो प्रदेशवासियों को ये सावधानी बरतनी होगी।

जयपुर (jaipur). आप राजस्थान में किसी भी शहर में हैं और आपको जाम छलकाने का शौक है। इस शौक के चलते आप देर रात तक भी शराब का जुगाड़ करने के लिए बैचेन रहते हैं तो आपको भी जेल हो सकती है (rajasthan crime news)। दरअसल शराब के चक्कर में राजस्थान के 17 एसएचओ नप गए हैं। पहली बार इतना बड़ा एक्शन लिया गया है राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा के द्वारा। पूरी खबर आपको भी हैरान कर देगी कि आखिर राजस्थान पुलिस अब गुस्से में क्यों हैं?

रात में वाइन शॉप जल्दी बंद होने के चलते बढ़ रहा ब्लैक मार्केट
दरअसल राजस्थान में अपराध तेजी से बढ़ रहा हैं। रात के समय अपराधी बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ऐसे में शराब को इन अपराध के पीछे बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है। राजस्थान की सात हजार पांच सौ दुकानों के लिए प्रदेश सरकार ने पहले ही आदेश निकाल रखे हैं कि ये दुकानें रात आठ बजे पहले बंद करनी होंगी। अब समस्या ये है कि दुकानें बंद हो जाती हैं लेकिन रात आठ बजे के बाद ब्लैक का असली खेल शुरू होता हैं। दुकानदारों द्वारा दुकानों के झरोखों से शराब की सप्लाई ज्यादा रेट्स पर की जाती है। 

लापरवाही बरतने के चलते 17 SHO आए रडार पर
इन दुकानों के देर तक खुलने के लिए आबकारी विभाग के साथ ही लोकल एसएचओ भी जिम्मेदार है, क्योंकि एसएचओ अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं। ऐसे में राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा ने एक डिकॉय ऑपरेशन कराया और प्रदेश भर में 17 एसएचओ को लापरवाही बरतने के मामले में रडार पर ले लिया। अब उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। विभागीय कार्रवाई की जा रही है। आठ बजे के बाद जिन भी एसएचओ के इलाके में शराब की दुकानें खुली मिली हैं उन पर एक्शन लेने की शुरुआत कर दी है। साथ ही सभी जिलों के एसपी को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि आठ बजे के बाद जो भी शराब लेने या शराब बेचने वाला मिलता है तो उसे तुरंत हवालात में बंद कर दिया जाए। 

प्रदेश के इन जिलों पर चले डिकॉय ऑपरेशन
रविवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम,  चूरु एवं चित्तौड़गढ़ में टीम भिजवा कर डिकॉय ऑपरेशन करवाया गया। पुलिस मुख्यालय की ऑपरेशन टीम ने चित्तौड़गढ़ के अलावा जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा,  उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमानगढ़ के टाउन, बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी, कोलगेट व नोखा, सिरोही के शिवगंज व पाली के बैर व जैतारण, जोधपुर पूर्व के रातानाडा, जोधपुर पश्चिम के प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर एवं चूरू के कोतवाली व सुजानगढ़ क्षेत्रों में यह ऑपरेशन किया गया। लापरवाही बरतने वाले 17 एसएचओ पर गाज गिरी है।

यह भी पढ़े- अवैध शराब कारोबारियों के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, गाडियां तोड़ी, कई लोग जख्मी