सार

 राजस्थान में एक्टिव हुए मानसून के कारण इन जिलों में सोमवार के दिन बादल रहेंगे मेहरबान, प्रदेश में बन रहा एक और वेदर सिस्टम, जो मानसून को तेजी देर रहा है। 
 

जयपुर (jaipur). राजस्थान में मानसून  की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। कई जिलों में पहले चरण की बारिश शुरु हो चुकी है। इस बीच अच्छी खबर ये है कि बंगाल की खाडी की ओर से एक बन रहा एक और तंत्र मानसून को हवा दे रहा है। हवा देना यानि मानसून को और तेज कर रहा है। राजस्थान के दक्षिण और पूर्व के जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दोपहर बाद से शुरु होने  वाली बारिश देर रात तक जारी रह सकती हैं 

24 घंटे में इन जिलों में हुई है मूसलाधार बारिश, जोधपुर में सबसे ज्यादा 
कल सवेरे से लेकर आज सवेरे तक चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलोें में मेघ मेहरबान हुए हैं। इनमें जोधपुर के एक कस्बे में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जोधपुर के सेटरवा में 102, बाप कस्बे में 40 एमएम बारिश हुई है। कोटा, नागौर, झालवाड, पाली और अजमेर के कस्बों में पचास से लेकर सत्तर एमएम तक बारिश दर्ज की गई है। वहीं बांसवाड़ा 
भरतपुर, जैसलमेर, उदयपुर के कई कस्बों मंे तीस एमएम से लेकर पचास एमएम तक बारिश गिरी है। सीकर, प्रतापगढ़ समेत कुछ जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है। उधर लगातार दो दिन तक हल्की और  भारी बारिश होने के बाद देर शाम जयपुर का मौसम साफ हुआ है। आज सवेरे अच्छी धूप खिली है। 

आज इन जिलों के लिए जारी किया गया है येलो अलर्ट 
राजस्थान में मौसम विभाग की ओर से आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट के अनुसार इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इन 20 से भी ज्यादा जिलों में अजमेर,  राजसमंद,  बांसवाड़ा,  बारां, भीलवाड़ा,  बूंदी,  चित्तौडगढ़़,  डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू,  कोटा,  प्रतापगढ़,  राजसमंद,  सवाई माधोपुर,  सिरोही,  टोंक, उदयपुर,  बाड़मेर,  जोधपुर,  नागौर, पाली,  जालौर में आज बारिश का अलर्ट है। इनमें पूर्व और दक्षिण में आने वाले 13 जिलों में येलो अलर्ट है।

यह भी पढ़े-