सार

जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल s.m.s. अस्पताल के डॉक्टरों ने एक युवक के कंधे की हड्डी में से सर्जरी के बाद फूलगोभी के साइज का एक बड़ा ट्यूमर निकाला है। बता दें कि यह सर्जरी बहुत ही खतरनाक थी, मरीज की जान भी जा सकती थी।

जयपुर. उत्तर भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयपुर में स्थित s.m.s. अस्पताल में आज एक सफल सर्जरी की गई।  दरअसल हनुमानगढ़ जिले से आए एक युवक का जटिल ऑपरेशन s.m.s. अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने किया।  इस जटिल ऑपरेशन के लिए 7 से ज्यादा चिकित्सकों की टीम ने अपने अलग-अलग काम की जिम्मेदारी संभाली और कुछ घंटों की सर्जरी के बाद इस जटिल ऑपरेशन को पूरा किया।  सर्जरी के बाद चिकित्सकों की टीम ने फूलगोभी के साइज का एक बड़ा ट्यूमर निकाला है।  11 गुना 9 की साइज के इस ट्यूमर को कंधे की स्कैपुला हड्डी से निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर बताया जा रहा है । 

निजी अस्पतालों के चक्कर काटता हुआ s.m.s. अस्पताल पहुंचा था
 निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने सर्जरी को जानलेवा बताते हुए हाथ नहीं रखा था।  उसके बाद युवक का s.m.s. अस्पताल में जांच पड़ताल करने के बाद आज ऑपरेशन किया गया ।s.m.s. अस्पताल के वरिष्ठ आचार्य और विभाग अध्यक्ष डॉ नरेंद्र जोशी ने बताया कि युवक को इस गांठ के कारण कंधे में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उसके कंधे में लेफ्ट साइड में यह ट्यूमर था।  यह इतना विशाल था कि छाती की हड्डियों पर भी दबाव बनने लग गया था।

एक्सरे रिपोर्ट देखकर सन्न रह गए डॉक्टर
डॉक्टरों ने  जब युवक की एक्सरे जांच कराई तब उसकी हालत देखकर एक बार तो डॉक्टर भी दंग रह गए । बाद में सभी डॉक्टर ने मीटिंग की और इस मीटिंग में ऑपरेशन करने की तैयारी शुरू की गई।  ऑपरेशन डॉक्टर जोशी के मार्गदर्शन में डॉक्टर राकेश  एवं डॉ विशाल शेखावत की टीम ने किया । डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि जो ट्यूमर कंधे की स्कैपुला हड्डी के पास से निकाला गया है । वह दुनिया में प्रकाशित जर्नल्स में स्कैपुला हड्डी की निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी ट्यूमर है। 

कई घंटे की सफल सर्जरी के बाद निकला ट्यूमर 
डॉ नरेंद्र जोशी ने बताया कि ऐसे मरीजों में बेहोशी की हालत में जान तक जाने का डर रहता है । ऐसी स्थिति में मरीज को बेहोश करने के लिए डॉक्टर पूनम काला और डॉक्टर सतबीर की टीम ने सफलतापूर्वक काम किया। ऑपरेशन में डॉक्टर कांतिलाल, डॉक्टर कमलेश, डॉक्टर  सत्येंद्र और स्टाफ  सुसेन अब्राहम भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कई घंटे की सफल सर्जरी के बाद ट्यूमर निकाल ही दिया।  फिलहाल मरीज रेस्ट मोड पर है 1 से 2 दिन अस्पताल में प्रवेश लेने के बाद मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूम जिले की डीसी की सरप्राइज विजिट, मोबाइल की रोशनी में बच्चों को पढ़ाया