सार
राजस्थान में प्रचंड गर्मी से राहत देते हुए प्रदेश में प्री मानसून एक्टिवेट है। इससे कुछ जिलों में आज भी बरसात होगी। तो वहीं कुछ जिलों में चलेगी धूल भरी आंधी। पर प्री मानसून का असर दिखेगा पूरे प्रदेश में। जाने मौसम का हाल......
सीकर (sikar). राजस्थान में प्री- मानसून की सक्रीयता बुधवार को भी जारी रहेगी। इस दौरान भी तेज हवाओं के साथ प्रदेश के 14 पूर्वी व एक पश्चिमी जिले में सूंटों के साथ बरसात हो सकती है। जो बूंदाबांदी तो कहीं हल्की गति से बरसने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलेगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर धूलभरी आंधी के साथ हल्की बरसात हो सकती है।
आज इन जिलों में बरसात की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक व उदयपुर जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली हवाओं व बादल गरजने के साथ कहीं कहीं बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में इसी गति की झोंकेदार तेज हवाओं के साथ पाली में बरसात होने के आसार हैं। जो बूंदाबांदी व हल्की बौछारों के रूप में हो सकती है। जबकि बाकी जिले में मौसम सामान्यत: साफ रहेगा।
कल भी रहेगा असर
प्री मानसून का असर गुरुवार को भी सीमित स्थानों पर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ बरसात हो सकती है। जबकि बीकानेर संभाग में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है।
श्रीगंगानगर रहा सबसे गर्म
पूर्वी राजस्थान में प्री मानसून की गतिविधि से गर्मी से हल्की निजात मिली है। जहां अधिकतम तापमान धौलपुर में 42.4 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि सूखे रहे पश्चिमी राजस्थान में गर्मी की प्रचंडता में कमी नहीं आई है। यहां श्रीगंगानगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज हुआ। जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा।