सार

Interesting Fact Badrinath Dham: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है। चार धाम में से तीन (केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनौत्र) के दर्शन भी शुरू हो चुके हैं। चौथे धाम बद्रीनाथ के कपाट भी जल्दी ही खुलने वाले हैं।

 

Uttarakhand Char Dham Yatra 2024: उत्तरखंड में हर साल वैशाख मास से चार धाम यात्रा की शुरूआत होती है। इस बार ये यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है। चार धाम यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनौत्री आते हैं। इनमें से बद्रीनाथ के छोड़कर अन्य धर्म स्थलों के कपाट दर्शन के लिए खुल चुके है। 12 मई, रविवार को बद्रीनाथ के कपाट भी आम भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस मंदिर से जुड़ी कईं रोचक बातें हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। आगे जानिए बद्रीनाथ मंदिर से जुड़ी रोचक बातें…

कितनी चाबी से खुलते हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट?
बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलते समय अनेक परंपराएं निभाई जाती हैं। इस मंदिर के कपाट 1 नहीं बल्कि 3 चाबी से खुलते हैं। ये चाबियां अलग-अलग लोगों के पास होती है। बद्रीनाथ धाम की एक चाबी उत्तराखंड के टिहरी राज परिवार के राज पुरोहित के पास होती है। दूसरी चाबी बद्रीनाथ धाम के हक हकूकधारी मेहता लोगों के पास होती है और तीसरी हक हकूकधारी भंडारी लोगों के पास।

कौन करता है सबसे पहले मंदिर में पूजा?
बद्रीनाथ धाम के दरवाजे खुलते ही सबसे पहले रावल (पुजारी) प्रवेश करते हैं और गर्भगृह में जाकर भगवान की प्रतिमा के ऊपर से कपड़ा हटाते हैं व अन्य प्रक्रियाएं पूरी करते हैं। सर्वप्रथम पूजा भी रावल ही करते हैं। इसके बाद मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोला जाता है।

इस बात का रखते हैं ध्यान
शीत ऋतु के शुरू होने पर जब बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद किए जाते हैं तो भगवान की प्रतिमा पर घी का लेप लगाया जाता है और इसके ऊपर ये कपड़ा लपेटा जाता है। जब मंदिर के कपाट खोले जाते हैं और भगवान की प्रतिमा पर से कपड़ा हटाया जाता है तो ये देखा जाता है कि मूर्ति घी से पूरी तरह लिपटी है या नहीं। अगर लिपटी है तो ऐसा माना जाता है कि इस साल देश में खुशहाली रहेगी। घी कम है तो सूखा या बाढ़ की स्थिति बन सकती है।


ये भी पढ़ें-

Kedarnath Temple Facts: अक्षय तृतीया पर खुले केदारनाथ के कपाट, जानें इस मंदिर से जुड़ी रहस्यमयी बातें


Ganga Saptami 2024 Date: कब है गंगा सप्तमी, 14 या 15 मई? नोट करें सही डेट, पूजा विधि-मंत्र सहित पूरी डिटेल


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।