सार
Jyeshtha Purnima 2024: ज्योतिष शास्त्र में कुल 16 तिथियां बताई गई हैं। इनमें से पूर्णिमा भी एक है। ये हर हिंदू महीने की अंतिम तिथि होती है। धर्म ग्रंथों में इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस तिथि के स्वामी चंद्रदेव हैं।
Jyeshtha Purnima 2024 Kab Hai: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर हिंदू महीने की अंतिम तिथि पूर्णिमा होती है। इस तिथि के स्वामी चंद्रदेव हैं। इस तिथि का महत्व अनेक धर्म ग्रंथों में बताया गया है। इस तिथि पर कुछ महत्वपूर्ण त्योहार भी मनाए जातें हैं जैसे- गुरु पूर्णिमा, रक्षाबंधन आदि। इसी तरह ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा भी खास होती है। इस तिथि पर वट पूर्णिमा व्रत, सत्यनारायण व्रत किया जाता है। आगे जानिए इस बार कब है ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा…
कब से कब तक रहेगी ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024? (Jyeshtha Purnima 2024 Date)
पंचांग के अनुसार, इस बार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा 21 जून, शुक्रवार की सुबह 07 बजकर 32 मिनिट से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 22 जून, शनिवार की सुबह 06 बजकर 37 मिनिट तक रहेगी। चूंकि 22 जून को सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि रहेगी, इसलिए इस दिन भी पूर्णिमा मान्य रहेगी। इस तरह ये तिथि 2 दिन (21 और 22 जून) रहेगी। दोनों ही दिन पूर्णिमा से संबंधित पूजा-पाठ, उपाय आदि किए जा सकते हैं।
कब करें वट पूर्णिमा व्रत 2024? (Vat Purnima Vrat 2024)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, कोई भी व्रत करते समय चंद्रोदय की स्थिति देखी जाती है। चूंकि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा का चंद्रोदय 21 जून, शुक्रवार को होगा, इसलिए इसी दिन वट पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा। सामान्य तौर पर किया जाने वाला पूर्णिमा व्रत भी इस दिन करना शास्त्र सम्मत रहेगा। भगवान सत्यनारायण की कथा के लिए भी यही दिन उपयुक्त है।
कब करें ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024 स्नान-दान?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, चूंकि ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024 का सूर्योदय 22 जून, शनिवार को होगा, इसलिए ज्येष्ठ पूर्णिमा का स्नान-दान 22 जून को करना ही श्रेष्ठ रहेगा। इस दिन किसी पवित्र नदी में सुबह स्नान करें और जरूरतमंदों को अपनी इच्छा अनुसार, भोजन, कपड़े, अनाज आदि का दान करें। इसी दिन कबीर जयंती उत्सव भी मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
बार-बार पार्टनर बदलती हैं इस दिन जन्मी लड़कियां, फर्ल्ट में भी माहिर
Ashadh Gupt Navratri 2024: कब से शुरू होगी आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि, क्यों खास रहेंगे ये 9 दिन?
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।