सार
2011 के विश्व कप में भारत की जीत के हीरो युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जानिए BCCI से युवी को हर महीने कितनी पेंशन मिलती है।
बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक युवराज सिंह का नाम हमेशा याद रखा जाएगा। युवराज सिंह ने 2007 के टी20 विश्व कप और 2011 के एकदिवसीय विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 2017 में आखिरी बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले युवी ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
आईपीएल में युवी ने कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे। 2011 के आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब भी मिला। 28 साल बाद भारत को विश्व कप जिताने वाले युवी को रिटायरमेंट के बाद BCCI से कितनी पेंशन मिलती है, यह जानने की उत्सुकता सभी को होती है। आपकी इसी उत्सुकता का जवाब यहां है।
युवी को मिलने वाली पेंशन कितनी है?
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए लगभग 5 साल हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज सिंह को BCCI से मिलने वाली मासिक पेंशन 52,500 रुपये है। पहले पूर्व क्रिकेटरों को 30 हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती थी। हाल ही में पेंशन की राशि बढ़ाई गई है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज सिंह 2019 से ही BCCI से पेंशन ले रहे हैं।
BCCI पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन कैसे तय करता है?
BCCI के नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी 25 प्रथम श्रेणी मैच खेलता है, तो वह BCCI पेंशन पाने के योग्य हो जाता है। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ही खिलाड़ी को BCCI से पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। 25 से 49 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटरों को 30 हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है। 50 से 74 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटरों को 45 हजार रुपये पेंशन मिलती है। 75 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटरों को BCCI से 52,500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है।
युवी के क्रिकेट करियर का संक्षिप्त परिचय:
2000 में टीम इंडिया में पदार्पण करने वाले युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 एकदिवसीय और 58 टी20 मैच खेले हैं। 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन, एकदिवसीय क्रिकेट में 8701 और टी20 क्रिकेट में 1177 रन बनाए हैं। इसके अलावा, युवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए कुल 150 विकेट लिए हैं।