सार
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic Games 2024) के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता है।
खेल डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी पाकर देश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) के साथ कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 2 हो गई है। दोनों ब्रॉन्ज मेडल हैं।
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की टीम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मनु भाकर पहली ऐसी एथलीट हैं जिन्होंने एक ओलंपिक में दो पदक जीते हैं। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
कैसे मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने जीता कांस्य पदक?
मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भारत और दक्षिण कोरिया की टीम के बीच मुकाबला हुआ। तीसरी सीरीज के बाद भारत 4-2 से आगे था। पांचवीं सीरीज के बाद भारत ने अपनी बढ़त को 8-2 तक बढ़ा दिया। आठवीं सीरीज के बाद दक्षिण कोरिया ने अंतर 10-6 तक कम कर दिया। इस दौरान भारतीय जोड़ी ने अपना संयम बनाए रखा और आरामदायक जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें- ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर के पास कितना पैसा, जानें कहां-कहां से होती है इनकम
सरबजोत ने जीता पहला ओलंपिक पदक
सरबजोत सिंह ने ओलंपिक में पहला पदक जीता है। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में मनु और सरबजोत 580 अंक और 20 परफेक्ट शॉट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। कांस्य पदक के मैच में भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के जू ली और वोनहो ली को 16-8 से हराया। दक्षिण कोरिया की टीम 579 अंक और 18 परफेक्ट शॉट्स के साथ चौथे स्थान पर रही। गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला तुर्की के सेवल इलायडा तरहान व यूसुफ डिकेक और सर्बिया के जोराना अरुणोविच व दामिर माइकेक के बीच होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। मनु के लिए यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है। यह उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है।"
यह भी पढ़ें- पहलवान पैदा करने वाली हरियाणा की माटी से निकली शूटर मनु भाकर, पढ़ें पूरी कहानी