सार

बिहार में केवल दो सप्ताह में 10वां पुल ढह गया है। ताजा घटना सारण में हुई है। यहां पिछले 24 घंटों में दो अन्य पुल गिरने की सूचना मिली है। सारण के गंडकी नदी पर बने 15 साल पुराने पुल के ढहने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बिहार में गिरा पुल। बिहार में केवल दो सप्ताह में 10वां पुल ढह गया है। ताजा घटना सारण में हुई है। यहां पिछले 24 घंटों में दो अन्य पुल गिरने की सूचना मिली है। सारण के गंडकी नदी पर बने 15 साल पुराने पुल के ढहने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ये पुल सारण के कई गांवों को सीवान जिले से जोड़ता था। मामले पर सारण के जिला मजिस्ट्रेट अमन समीर ने कहा, ''जिले में इन छोटे पुलों के ढहने का कारण जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह घटनास्थल की ओर जा रहे हैं, जबकि कई अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी पहले ही पहुंच चुके हैं।

सारण जिले में पुल गिरने के मुख्य वजह का पता नहीं लग पाया है। हालांकि, लोगों का कहना है कि हाल ही में नदी से गाद निकालने के काम और इलाके में हुई तेज बारिश पुल गिरने की वजह बन सकती है। बता दें कि बुधवार (3 जुलाई) को सारण जिले में दो छोटे पुल गिरने का मामला प्रकाश में आया था। एक पुल  जनता बाजार में और दूसरा लहलादपुर में ध्वस्त हो गए थे। इस तरह की घटना ने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें: बिहार में लगातार पुल गिरने पर एक्शन में नीतीश सरकार, अब शुरू होगा ये काम

मुख्यमंत्री नीतीश ने की हाईलेवल मीटिंग

सारण के साथ-साथ, सीवान, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज सहित अन्य जिलों में भी इसी तरह की घटनाओं की सूचना मिली है, जिससे 16 दिनों में कुल 10 पुल ढह गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी पुराने पुलों के जांच का आदेश के ठीक एक दिन बाद ढहने की यह घटना सामने आई है। उन्होंने पथ निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग को ऐसे पुलों की पहचान करने का निर्देश दिया, जिनकी तत्काल मरम्मत की जरूरत है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने रखरखाव नीतियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसके दौरान उन्होंने आगे की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समय पर मरम्मत के महत्व पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें: 9 पुल गिरने के बाद होश में आई बिहार सरकार, 3 चीफ इंजीनियर समूह का गठन, दिए जांच के आदेश