सार

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग (Chhattisgarh Education Dept.) ने नई पहल की है और टीचर्स-स्टाफ से ड्यूटी के दौरान 'नो अल्कोहल' (No Alcohol Declartion) का प्रतिज्ञा पत्र मांगा है। यह प्रदेश के शिक्षा विभाग के लिए क्रांतिकारी कदम है क्योंकि आदिवासी बाहुल्य इस राज्य में शराब का सेवन करना आम बात है।
 

Chhattisgarh Education Dept. छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जशपुर जिले में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और स्कूल के दूसरे कर्मचारियों को एक घोषणा पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि वे ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन नहीं करेंगे। जिले के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) मधुलिका तिवारी ने बताया कि हाल के महीनों में शिक्षकों के नशे की हालत में स्कूल आने की घटना सामने आने के बाद यह फैसला किया गया है। इस बाबत सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को आदेश जारी किया गया है।

क्या कहती है नियमावली
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आचरण नियमावली 1965 के नियम 23 के अनुसार सभी शासकीय सेवकों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ या मादक पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए। अक्सर यह देखा गया है कि शासकीय सेवा से जुड़े लोग ड्यूटी के समय शराब पीकर कार्यालयों/स्कूलों में जाते हैं। इससे न सिर्फ कार्य प्रभावित होता है बल्कि कार्यस्थल का वातावरण भी खराब होता है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि नशे की हालत में स्कूल आने वाले शिक्षकों का भी छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

जमा करना हो घोषणा पत्र
जानकारी के अनुसार बीईओ कार्यालयों और स्कूलों में तैनात सभी सरकारी कर्मचारियों को अब स्व-घोषणा पत्र भरने का निर्देश दिया गया है। जिसमें इस बात का जिक्र होगा कि वे ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन नहीं करेंगे। यह घोषणा पत्र आगामी 24 नवंबर की शाम तक डीईओ के कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले की जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने बताया कि जिले में शिक्षा विभाग में कम से कम 25,000 से 30,000 कर्मचारी काम करते हैं। सभी लोगों को यह घोषणा पत्र जमा करना होता है। उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए गए कुछ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कुछ लोगों को पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते जुलाई में जशपुर के समीप टिकैतगंज प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका नशे की हालत में मिली थीं। इससे पहले मार्च में जिले के एक स्कूल की कक्षा में नशे में पाए जाने पर एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें

सावरकर पर राहुल ने बयान पर BJP का वार, कहा- अंग्रेजों को सिर झुका-झुका कर सलाम करते थे नेहरू