सार

हरियाणा सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए गौ सेवा बजट 40 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया है। गाय पालने पर 30 हजार की सहायता और डेयरी खोलने पर सब्सिडी भी मिलेगी।

हरियाणा। भारत एक ऐसा देश है जहां पर किसान खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते हैं। इसके अलावा कुछ किसानों ने तो पशुपालन करके अपने जीवन की गाड़ी को बढ़ाया है। ऐसे में सरकार की ओर से भी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई हुई है। हरियाणा सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने गौ सेवा के बजट के तौर पर 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दिया है। जोकि एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।

डेयरी खोलने वाले किसानों को अनेक फायदें

इसके अलावा यदि कोई गाय को पालने की इच्छा रखता है तो उन्हें सरकार की तरफ से 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। इससे किसानों को काफी फायदा होगा।हरियाणा सरकार ने जिस पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है उसकी लिमिट 3 लाख रुपये बताई जा रही है। वैसे आमतौर पर इस क्षेत्र में केवल 2 लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा इस स्कीम के चलते 10 दुधारू पशुओं तक की मिनी डेयरी खोलने के लिए पशुओं की लागत पर 25 प्रतिशित ही सब्सिडी मिलेन वाली है। वहीं, तीन पशुओं की डेयरी खोलने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी हासिल होगी।

हरियाणा सरकार के कई बड़े फैसले

जानकारी के लिए बता दें कि प्राकृतिक खेती से जो उत्पाद निकलते हैं आमतौर पर उनकी कीमतें भी ज्यादा होती है। क्योंकि इनकी पैदावार अभी काफी कम है। देसी गाय के गोबर में कम से कम 300 से 500 करोड़ तक जीवाणु देखने को मिलते हैं। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने ये भी फैसला किया है कि पंचायत की जमीन पर भी गोशालाएं खोली जा सकती है। साथ ही गौशाल के लिए शेड भी बनाए जा सकते हैं। ऐसे में सरकार हर वो कोशिश कर रही है ताकि जनता को लाभ मिल सकें।

ये भी पढ़ें-

रेवाड़ी लूटकांड: पुलिस की लापरवाही से गुस्साए SP, 4 SHO को किया सस्पेंड

दुनिया की सबसे छोटी गाय को देख हरियाणा में मची धूम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश