सार

​विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें विभिन्न योजनाओं के साथ लाड़ली बहना और सीखो कमाओ योजना को भी शामिल किया है।

भोपाल. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राजधानी भोपाल में 11 नवंबर को ​भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया। इस संकल्प पत्र में मोदी की गांरटी के साथ ही भाजपा की सरकार बनने पर बच्चों से लेकर युवाओं तक, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक कई सौगातें देने का वादा किया गया है। खुद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस घोषणा पत्र में लाड़ली बहना से लेकर सीखो कमाओ योजना तक को शामिल किया गया है।

पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों के नाम लिखा लेटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के साथ ही प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा- आज मध्यप्रदेश विकास की राह पर जिस गति से बढ़ रहा है। उसके चलते मध्यप्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार की मेहनत के कारण प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। 65 लाख से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा है और करीब 28 हजार मेगावाट उर्जा उत्पादन होने से मुझे गर्व है। पीएम ने कहा मध्यप्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आएं है। यह आपके यहां डबल इंजन की सरकार के प्रयासों का परिणाम है।

भाजपा के संकल्प पत्र में ये बड़ी घोषणा.......

  • भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा नाम से संकल्प पत्र तैयार किया गया है।
  • 5 साल तक गरीबों को फ्री राशन।
  • 2700 रुपए गेहूं और 3100 रुपए धान की खरीदी।
  • किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के तहत साल में 12000 रुपए देना।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जन आवास योजना की शुरुआत करेंगे।
  • लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ पक्का मकान देंगे।
  • प्रत्येक परिवार में कम से कम एक को रोजगार या स्वरोजगार के अवसर।
  • 15 लाख महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे।
  • लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 साल तक की उम्र तक 2 लाख रुपए देंगे।
  • गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा।
  • लाड़ली बहना और उज्जवला के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर।
  • जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़।
  • तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4000 प्रति बोरा।
  • एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय और एसटी बहुल जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे। गरीब परिवार के सभी स्टूडेंट्स को 12 वीं तक मुफ्त शिक्षा।
  • सरकारी स्कूल में मिड डे मिल के साथ देंगे पौष्टिक नाश्ता।
  • आईआईटी और एआईआईएमएस के तर्ज पर एमपी में खुलेंगे इंस्टिट्यूट खुलेंगे।
  • 13 सांस्कृतिक लोकों का होगा निर्माण।
  • 6 नए एक्सप्रेस वे का होगा निर्माण।
  • 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण।
  • 20 हजार करोड़ से स्वास्थ व्यवस्था हाईटेक करेंगे।