सार

cyclone biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गुजरात से लेकर महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में सरकार ने अलर्ट किया हुआ है। वहीं राजस्थान में भारी बारिश ओर ओलावृष्टि की संभावना है। अब तक यहां कुछ ही दिनों में तूफान की वजह से 35 लोग मर चुके हैं।

जयपुर. गुजरात और आसपास के इलाकों में सक्रिय हो चुके बिपरजॉय तूफान के असर से अब जल्द ही राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। राजस्थान में अगले 7 दिनों तक के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। केवल बारिश ही नहीं इस दौरान 7 दिनों तक तेज हवाएं भी चल सकती है। हवाओं की स्पीड भी इतनी ज्यादा तेज कि प्लास्टिक की कुर्सी,टेबल जैसे आइटम को अपने साथ उड़ा ले जाए।

राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय का असर

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 15 जून तक राजस्थान में इसका असर दिखना शुरू होगा लेकिन प्रदेश में बारिश की गतिविधियां आज से ही शुरू हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्र ने आज राजस्थान में बांसवाड़ा कोटा बूंदी झालावाड़ जयपुर प्रतापगढ़ राजसमंद उदयपुर बाड़मेर जोधपुर पाली जैसलमेर बारां जिले में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

राजस्थान में 15 और 16 जून को तूफान बरपाएगा कहर

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में 15 और 16 जून को इस तूफान का सबसे ज्यादा असर रहेगा। इसके पहले आज और कल आंधी भी चल सकती है। वही मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तूफान के असर से बारिश कई देर तक होगी जो आमतौर पर मानसून के समय काफी कम होती है।

चक्रवात बिपरजॉय के चलते राजस्थान में कई ट्रेनें रद्द

हालांकि एक अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि अब तक राजस्थान से जितने भी तूफान गुजरे हैं उनमें से सबसे ज्यादा प्रभावी यही रहने वाला है क्योंकि प्रदेश में इसका असर 7 दिनों तक रह सकता है। इसलिए राजस्थान में यह ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में कोई भी समुद्री इलाका नहीं है। ऐसे में यदि यह कितना भी प्रभावी हुआ तो नुकसान पहुंचने की संभावनाएं बहुत कम है। हालांकि इसके ज्यादा प्रभावित होने से राजस्थान में फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। वही इस तूफान के चलते रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द भी किया है। जिनमें जोधपुर से गुजरात की तरफ चलने वाली ट्रेनें भी शामिल है।