03:27 PM (IST) Feb 12
1 अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए लेखानुदान बजट

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किया गया लेखानुदान बजट 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए हैं। इसके बाद मध्यप्रदेश का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। वर्ष 2024-25 के बजट में कुल राजस्व प्राप्तियां राशि 2,52,268.03 करोड़ रुपये है। जिसमें राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां 96,553.30 करोड़ रुपये और गैर कर राजस्व प्राप्तियां 18,077.33 करोड़ रुपये है। बजट अनुमान में राजस्व व्यय 2,51,825.13 करोड़ रुपये है।

एक नजर में लेखानुदान बजट

  • कुल राजस्व प्राप्तियां 2,52,268.03 करोड़।
  • राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां 96,553.30 करोड़ रुपए।
  • गैर कर राजस्व प्राप्तियां 18,077.33 करोड़।
  • बजट अनुमान में राजस्व व्यय 2,51,825.13 करोड़ रुपए।
  • पुनरीक्षित अनुमान में राजस्व व्यय 2,31,112.34 करोड़ रुपए।
  • बजट अनुमान में राजस्व आधिक्य 442.90 करोड़।
  • कुल पूंजीगत प्राप्तियां का बजट अनुमान 59,718.64 करोड़ रुपए।
  • कुल पूंजीगत परिव्यय का बजट अनुमान 59,342.48 करोड़ रुपए।
12:13 PM (IST) Feb 12
3 लाख 14 हजार 25 करोड़ का बजट

आपको बतादें कि ​पिछले साल शिवराज सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। ये पेपरलेस बजट था, जिसे टेबलेट से पढ़ा गया था। विधानसभा चुनास से पहले घोषित हुए इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया था। वहीं इस बजट में महिलाओं, बेटियों और युवा पर विशेष ध्यान दिया गया था।

11:25 AM (IST) Feb 12
जुलाई में आएगा पूर्ण बजट

आपको बतादें कि ये लेखानुदान बजट है। जो अप्रैल से जुलाई 2024 तक का लेखानुदान होगा। जिसमें विभिन्न योजनाओं का जो अनुमानित खर्च होगा। उसका ब्यौरा पेश किया जाएगा। पूर्ण बजट जुलाई माह में सरकार पेश करेगी।

11:08 AM (IST) Feb 12
नई शिक्षा नीति पर बोले सीएम

सीएम मोहन यादव नई शिक्षा नीति पर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति मध्यप्रदेश में लागू की गई है। जिसका लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है। इस नीति के तहत हर उम्र का व्यक्ति कोई भी कोर्स कर सकता है। जिससे एमपी में शिक्षा का विस्तार हो रहा है।

प्रदेश के सभी जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज खोलने की घोषणा की, जिसमें स्कूल बस, खेल, डिजी लॉकर, आधुनिक लेब सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

रजिस्ट्री के बाद पटवारियों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। रजिस्ट्री होते ही सीधे होगा नामांतरण।

10:42 AM (IST) Feb 12
20 मिनिट बाद पेश होगा बजट

 

कुछ ही देर में सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एमपी का अंतरिम बजट पेश करेंगे। ठीक 11 बजे वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू हो जाएगा।

10:00 AM (IST) Feb 12
आवास योजना के तहत मिलेंगे दो लाख

बताया जा रहा है कि बजट में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बैगा, भारिया और सहरिया आदिवासी परिवारों के लिए पीएम आवास की तरह आवास स्वीकृत हो सकते हैं। जिसमें आवास निर्माण के लिए दो लाख रुपये तक किश्तों में दिए जा सकते हैं।

 

09:12 AM (IST) Feb 12
एक लाख करोड़ का बजट

एमपी सरकार द्वारा पेश किया जा रहा बजट करीब एक लाख करोड़ रुपए का होगा। इस बजट में पुरानी योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। हालांकि जनता को फिर भी कई नई योजनाओं का इंतजार है। जिससे उन्हें सीधा लाभ मिल सके।

 

09:07 AM (IST) Feb 12
क्या होता है अंतरिम बजट

अंतरिम बजट यानी लेखानुदान बजट होता है। जो तीन माह का होता है। इसे पूर्ण बजट नहीं कहा जाता है। इस बजट में सिर्फ पुरानी योजनाओं का सही ढंग से संचालन करने के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके बाद सरकार लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी।

09:06 AM (IST) Feb 12
एमपी के बजट से उम्मीद

मध्यप्रदेश की जनता को एमपी के बजट से काफी उम्मीदें हैं। लोकसभा चुनाव से पहले घोषित हो रहे इस बजट पर हर किसी का ध्यान है। क्योंकि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पेश हुए बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ मिला है। उसी प्रकार एमपी की जनता को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं।

09:06 AM (IST) Feb 12
आज 11 बजे पेश होगा एमपी का अंतरिम बजट

एमपी में मोहन यादव की सरकार सोमवार को बजट पेश करने जा रही है। आज 11 बजे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। आपको बतादें कि ये बजट अंतरिम बजट है। जिसमें कोई नई घोषणा नहीं होगी। सिर्फ पुरानी योजनाओं को चलाने के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। हालांकि उनमें भी कुछ संशोधन होने से प्रदेशवासियों को कई सौगात मिल सकती है।