सार

Kumbh Mela 2025 crowd management: रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं और VIP एंट्री पर सवाल उठ रहे हैं। सीएम योगी समेत कई नेताओं ने भी महाकुंभ में शिरकत की।

Crowd at Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा तो पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए चेन बनाकर आगे बढ़ना पड़ा। इस विशेष व्यवस्था से भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने की कोशिश की जा रही है।

चार दिन और बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां

प्रयागराज प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां 20 फरवरी तक बढ़ा दी हैं। पहले 16 फरवरी तक स्कूल बंद किए गए थे, लेकिन अब बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेले के समापन में अब 10 दिन बचे हैं, जिसके चलते परिवारों के साथ लाखों लोग संगम पहुंच रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संगम से 10-12 किमी पहले ही वाहनों को रोक दिया गया है। प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल और रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को करीब 10 किमी तक पैदल चलकर संगम पहुंचना पड़ रहा है।

प्रशासन की सख्ती, फिर भी VIP एंट्री जारी

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पूरी तरह से रोक दी है और सभी प्रकार के पास रद्द कर दिए गए हैं। इसके बावजूद वीआईपी कल्चर देखने को मिल रहा है। कुछ लोग गाड़ियों से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे आम श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सीएम योगी पहुंचे महाकुंभ, नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने लगाई डुबकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ में पहुंचे। उन्होंने ‘जलवायु सम्मेलन’ से जुड़े कार्यक्रम में भाग लिया और प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने का कार्यक्रम है। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

आज महाकुंभ का 35वां दिन है और दोपहर 12 बजे तक 82.52 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी और तब से अब तक कुल 52.29 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। यह संख्या इतिहास में अब तक के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में दर्ज हो चुकी है।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ होगा महाकुंभ का समापन

महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ होगा। इससे पहले माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सबसे बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन इसके लिए व्यापक तैयारियां कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में लगाई डुबकी