सार
अमेजन प्राइम डे सेल की शुरुआत 23 जुलाई से होनेवाली है। 23 और 24 जुलाई को कस्टमर अपने पसंदीदा सामान को खरीद सकते हैं। लेकिन खरीदारी से पहले कई ऐसी चीजें हैं जो आपको जानना जरूरी है। हम आपको बता रहे हैं कि खरीदारी के वक्त किन बातों का ख्याल रखें।
बिजनेस डेस्कः अमेजन प्राइम डे सेल 2022 (Amazon prime Day Sale) की शुरुआत 23 जुलाई से शुरू होने जा रही है। दो दिवसीय यह सेल हर साल होती है। ईकॉमर्स की इस सेल में यूजर्स को बेस्ट डील्स, डिस्काउंट और कैशबैक का फायदा मिलता है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, फीचर्स फोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रोनिक्स आइटम पर काफी अच्छा खासा डिस्काउंट मिलता है। अमेजन ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि अपने इस सेल में डिस्काउंट का अंबार लगने वाला है। ऐसे में अधिकतर लोग सेल पर मिलने वाली छूट को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेकिन हम आपको ऐसी जानकारी भी दे रहे हैं कि इस सेल में खरीदारी करने से पहले किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
बेहतर हैं अमेजन के डील
जानकारी दें कि अमेजन प्राइम का पेज सामने आ गया है। इसमें ऐसे डील सेलेक्ट किए गए हैं, जो खुद में आकर्षक लग रहे हैं। लेकिन इसमें प्राइस आदि के बारे में नहीं बताया गया है। इस सेल के दौरान बैग, इलेक्ट्रोनिक्स सामान और होम अप्लाइंसेंस आदि को डिस्काउंट और कैशबैक आदि के साथ खरीद सकते हैं।
1. जरूरी चीजों की करें लिस्टिंग
कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले यह जरूर लिस्ट बना लें कि आपको खरीदना क्या है। जरूरत को समझते हुए बजट बनाएं। बजट बनाते वक्त भी इस बात का ख्याल रखें कि क्या उस सामान पर उसका उतना प्राइस आपके बजट में है या नहीं। कई बार अच्छी डील्स मिलने पर लोग कुछ ऐसी चीजें खरीद लेते हैं, जो उन्हें नहीं खरीदना चाहिए.
2. पेमेंट मेथड को पहले करें सेलेक्ट
हम और आप एक गलती कर देते हैं। सबसे पहले हमें पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर लेना चाहिए। अगर आप ईएमआई में सामान लेना चाहते हैं तो पहले ही चेक कर लें कि वेबसाइट पर दिए सामानों में ईएमआई ऑप्शन है या नहीं। यानी क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड पर ईएमआई ऑप्शन एक्टिवेट है या नहीं, यह चेक करना चाहिए। अगर आपको अमेजन पे से पेमेंट करना है तो इस कंडीशन को भी अच्छे से समझ लें। ताकि आपको सामान के ज्यादा रुपए ना चुकाने पड़ें।
3. सही विक्रेता को चुनें
अगर आपको कोई सामान बेहद पसंद आ गया है तो यह भी चेक करें कि वह सामान आपको कौन देगा। मतलब ये कि आप अमेजन प्लेटफॉर्म से तो सामान खरीद रहे हैं, लेकिन सामान को बेच कौन रहा है। उसकी कंपनी क्या है। अगर कंपनी के बारे में आप जानते हैं तो आंख बंद कर खरीदारी करें। अगर आप उस कंपनी के बारे में नहीं जानते हैं तो यहां आपको सचेत रहने की जरूरत है। पहले उस कंपनी की रिव्यू को पढ़ें। कमेंट वगैरह को पढ़ें। उसके बाद ही सामान की खरीदारी करें।
4. प्रोडक्ट नया है या पुराना, चेक करें
कई बार आपको पुराना मॉडल सेलेक्ट किया हुआ मिल जाता है। बाद में पता चलता है कि आपने जो सामान मंगाया है वो तो काफी पुराने मॉडल का है। इसके लिए आपको सामान खरीदने से पहले ही अपने प्रोडक्ट की छानबीन करनी होगी। दूसरे वेबसाइट में जाकर देखें कि वह सामान कितने में मिल रहा है और वह सामान कितना पुराना है।
5. कंप्लेन करने से ना हिचकिचाएं
अमेजन सेल में आपने खरीदारी कर ली है। आपको अगर गलत प्रोडक्ट डिलिवर हो जाता है, तो आप उसे आसानी से रिप्लेस कर सकते हैं। अमेजन के कस्टमर केयर इन मामलों में काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया और मोबाइल एप के माध्यम से गलत सामान भेजने की शिकायत कर सकते हैं। कस्टमर केयर नंबर भी वेबसाइट में दिया रहता है। इसके अलावा किसी भी तरह का कंप्लेन हो आप कर सकते हैं। इसके लिए एक लाइन बेहतर है जो हर कोई जानता है, 'जागो ग्राहक जागो'। इसे दिमाग में रखकर ही खरीदारी करें।
यह भी पढ़ें- आम लोगों को महंगाई का झटका: दही-पनीर-लस्सी से लेकर आटा और मांस-मछली तक, कई चीजों के बढ़े दाम