सार

ऐपल कंपनी का अपना नया मोबाइल आईफोन 14 (iPhone 14) 7 सितंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल आईफोन 14 सीरीज में 4 नए मोबाइल आ सकते हैं। इनमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और  iPhone 14 Pro Max हो सकते हैं।

Apple iPhone 14 Launch Event: ऐपल कंपनी का नया मोबाइल आईफोन 14 (iPhone 14) 7 सितंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। कंपनी ने इस इवेंट को 'Far Out' नाम दिया है। इस इवेंट में कंपनी लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज के अलावा ऐपल वॉच 8 सीरीज, नए iPad मॉडल्स, एयरपॉड्स प्रो 2 और नया मैक प्रो भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल आईफोन 14 सीरीज में 4 नए मोबाइल आ सकते हैं। ऐपल का यह इवेंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम होगा। 

कब से देख सकते हैं ये लॉन्चिंग इवेंट : 
iPhone 14 के लॉन्च इवेंट को भारत में रात 10.30 बजे से देख सकते हैं। यह इवेंट ऐपल की वेबसाइट और YouTube दोनों पर ही लाइव स्ट्रीम होगा। 

कितनी हो सकती है कीमत : 
Apple iPhone 14 सीरीज की कीमत से जुड़ी अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इनके मुताबिक, हैंडसेट के प्रो-सीरीज की कीमत 15% तक अधिक हो सकती है। iPhone 14 लॉन्च होने के बाद कंपनियां iPhone 13 को और सस्ता कर सकती हैं। 

iPhone 14 सीरिज के ये 4 मॉडल हो सकते हैं लॉन्च?
iPhone 14 सीरीज में चार मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। ये मॉडल  iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और  iPhone 14 Pro Max शामिल  हो सकते हैं। प्रो वेरिएंट्स में नए डिजाइन के अलावा पंच होल कटआउट, नया प्रोसेसर और दमदार कैमरा हो सकता है। वहीं नॉन प्रो मॉडल्स में पुराना डिजाइन ही देखने को मिल सकता है। 

ये हो सकते हैं फीचर : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1 inch का डिस्प्ले हो सकता है। वहीं मैक्स वर्जन में 6.7 inch की स्क्रीन मिल सकती है। प्रो मॉडल्स में A16 Bionic चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं स्टैंडर्ड मॉडल्स में A15 Bionic प्रोसेसर ही मिलेगा। स्टैंडर्ड मॉडल्स के कैमरा सेटअप में मामूली बदलाव हो सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 

ये भी देखें : 

Samsung ने चुपके से लॉन्च किया वाटरप्रूफ टैबलेट, मिलेगा तगड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन; जानिए फीचर्स

OPPO ने लॉन्च किया अब तक का सबसे Beautiful स्मार्टफोन, देखकर आप भी दे बैठेंगे दिल,जानिए जबरदस्त फीचर्स