सार
आजकल हर कंपनी कम रेंटल और ज्यादा बेनिफिट वाले ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आ रही है। इनमें फ्री कॉलिंग की सुविधा के साथ हाई स्पीड इंटरनेट डेटा भी ज्यादा मिल रहा है। ये प्लान 500 रुपए से कम की कीमत में आ रहे हैं।
टेक डेस्क। आजकल हर कंपनी कम रेंटल और ज्यादा बेनिफिट वाले ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आ रही है। इनमें फ्री कॉलिंग की सुविधा के साथ हाई स्पीड इंटरनेट डेटा भी ज्यादा मिल रहा है। ये प्लान 500 रुपए से कम की कीमत में आ रहे हैं। जियो (Jio), बीएसएनएल (BSNL) और एयरटेल (Airtel) ने ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल की कोशिश है कि वह Airtel Xstream Fiber और Reliance JioFiber को कड़ी टक्कर दे सके। ये प्लान फ्री कॉलिंग और 3300GB डेटा के साथ आते हैं।
बीएसएनएल का 449 रुपए वाला प्लान
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान का नाम 'Fiber Basic' है। इस प्लान में 30Mbps की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड के साथ 3.3TB (3300GB) डेटा ऑफर किया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घट कर 2Mbps हो जाती है। इस प्लान की एक और खासियत है कि इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके लिए यूजर्स को 500 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज देना होता है।
रिलायंस जियो फाइबर का 399 रुपए वाला प्लान
रिलांयस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) का यह प्लान कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च हुआ है। 'Bronze' नाम के इस प्लान में बीएसएनएल वाले प्लान की तरह ही 30Mbps की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड मिल रही है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 3.3TB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 1Mbps हो जाती है। कंपनी 1000 रुपए इंस्टॉलेशन चार्ज लेती है।
एयरटेल का 499 रुपए वाला प्लान
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के इस प्लान का नाम 'Unlimited' है। इस प्लान में 3.3TB डेटा ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल का यह प्लान 40Mbps की अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्पीड के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ कई ओटीटी सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। कंपनी 1000 रुपए इंस्टॉलेशन चार्ज के तौर पर ले रही है। अगर इस प्लान को 3, 6 या 12 महीने के लिए लिया जाए, तो कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा।