सार
भारत में ट्विटर ब्लू को गुरुवार को लॉन्च किया गया था। भारत में iOS और Android यूजर्स के लिए मासिक शुल्क ₹900 है जबकि वेब के लिए शुल्क कम ₹650 प्रति माह रखा गया है।
Twitter legacy blue tick: ट्वीटर पर पूर्व में ब्लू टिक वाले अकाउंट्स से ब्लू टिक वेरिफिकेशन को हटाया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मालिक एलोन मस्क ने शुक्रवार को लीगेसी ब्लू चेक को सत्यापित हैंडल्स से हटाने का फैसला किया है। अब केवल सब्सक्रिप्शन लेने वालों को यह सुविधा मिल सकेगी। एक ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने बताया कि लीगेसी ब्लू चेक जल्द ही हटा दिए जाएंगे। ये वहीं हैं जो वास्तव में करप्ट हैं।
गुरुवार को भारत में ट्वीटर ब्लू किया गया लांच
भारत में ट्विटर ब्लू को गुरुवार को लॉन्च किया गया था। भारत में iOS और Android यूजर्स के लिए मासिक शुल्क ₹900 है जबकि वेब के लिए शुल्क कम ₹650 प्रति माह रखा गया है। ट्विटर ने कहा कि सत्यापित फोन नंबर वाले ब्लू सब्सक्राइबर्स को एक बार अप्रूव होने के बाद ब्लू चेकमार्क मिल जाएगा। पिछले साल मस्क ने घोषणा की थी कि ट्विटर ब्लू की कीमत 8 अमेरिकी डॉलर (करीब ₹660) प्रति माह होगी लेकिन विभिन्न बाजारों के लिए इसकी कीमत अलग-अलग होगी। ट्विटर पहले से ही कंपनी और सरकार को अलग कलर का टिक दे रही है। कंपनियों को गोल्डेन कलर और गवर्नमेंट या उससे संबंधित यूजर्स के नाम के आगे ग्रे कलर का चेकमार्क आ रहा है।
Blue check subscription को यह सुविधाएं...
- Twitter Blue के साथ ही यूजर्स ट्वीट एडिट के ऑप्शन का फायदा भी उठा सकेंगे। हालांकि इसकी टाइम लिमिट सिर्फ 30 मिनट की होगी। इसका मतलब आप किसी भी ट्वीट को सिर्फ 30 मिनट तक ही एडिट कर सकेंगे। आप इसे अपडेट कर सकते हैं, किसी को टैग कर सकते हैं या मीडिया अटैच कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद ट्वीट पर एक एडिट का लेबल लगकर आ जाएगा। जिससे पता चलेगा कि यह ट्वीट एडिट हुआ है।
- अब से आप किसी भी Bookmark को फोल्डर में सेव कर सकेंगे। यूजर्स को Bookmark Folders का ऑप्शन दिया जाएगा। आप अनलिमिटेड बुकमार्क फोल्डर बना सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि आपके ट्वीट्स ज्यादा ऑर्गेनाइज रहेंगे। अलग-अलग कैटेगरी का बुकमार्क फोल्डर भी बना सकेंगे।
- 900 रुपए देकर आप टॉप आर्टिकल्स का फायदा भी उठा सकेंगे। टॉप आर्टिकल्स यूजर्स के नेटवर्क में सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल्स का शॉर्टकट होता है। इस फीचर से ऑटोमैटिकली सबसे से ज्यादा शेयर आर्टिकल की लिस्टिंग हो जाती है।
- अब से ट्विटर में अनडू ट्वीट का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलेगा। इसका फायदा यह होगा कि यूजर्स किसी ट्वीट को ट्विटर पर विजिबल होने से पहले ही अनडू कर पाएंगे। यूजर्स किसी भी ट्वीट की वर्ड्स लिमिट 4000 तक ट्वीट कर सकेंगे।
- अब से यूजर्स को 1080p या Full HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने की सुविधा भी मिल रही है। लंबे वीडियो पोस्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ NFT भी सेट कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि आने वाले वक्त में यूजर्स को हाफ ऐड्स देखने को देगी।