Cyber Safety Tips : बारिश में फ्री वाईफाई यूज करना जितना आसान लगता है, उतना ही रिस्की हो सकता है। 5 साइबर खतरे आपकी बैंकिंग डिटेल्स, फोटो और डेटा हैक कर सकते हैं। इसलिए इससे बचने के आसान टिप्स हर किसी को जान लेना चाहिए। 

Free WiFi Cyber Risks in Monsoon : रिमझिम बरसात, कॉफी का कप और पास के किसी कैफे या रेलवे स्टेशन का फ्री WiFi...क्या आपको भी अट्रैक्ट करता है? अगर हां, तो अलर्ट हो जाइए। इस सुहाने बारिश के मौसम में फ्री वाईफाई का मजा लेना आपको भारी साइबर खतरे में भी डाल सकता है। फ्री वाईफाई जितना कूल दिखता है, उतना ही रिस्की हो सकता है, क्योंकि हैकर सिर्फ एक क्लिक दूर होते हैं। इस आर्टिकल में हम बताएंगे 5 सबसे बड़े साइबर खतरे, जो फ्री वाईफाई यूज करते समय आपका अकाउंट, डेटा और डिवाइस तीनों को खाली कर सकते हैं।

1. Man-in-the-Middle अटैक

फ्री वाईफाई नेटवर्क पर आपका स्मार्टफोन या लैपटॉप किसी पब्लिक सर्वर से कनेक्ट होता है, लेकिन आपको नहीं पता होता कि बीच में कोई 'Man-in-the-Middle' बैठा रहता है। ये अटैकर आपकी बैंकिंग डीटेल, लॉगिन पासवर्ड और चैटिंग को आसानी से पढ़ सकता है।

2. मैलवेयर इंजेक्शन (Malware Injection)

कई बार फ्री WiFi पर आप जैसे ही किसी वेबसाइट को खोलते हैं, एक फेक सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाता है। वो असल में मैलवेयर होता है, जो आपके फोन का पूरा कंट्रोल हैकर को दे सकता है। इससे कुछ सेकंड में आपका फोन हैक होकर साइलेंट मोड में आपकी जासूसी करने लगता है।

3. फेक वाईफाई नेटवर्क ( Fake WiFi Network)

बारिश में स्टेशन या कैफे में कई बार आपको 'Free_Railway_WiFi' दिखाई देता है लेकिन क्या पता, ये नाम सिर्फ हैकर ने आपके भरोसे का फायदा उठाने के लिए बनाया हो। इससे आप जैसे ही कनेक्ट करते हैं, आपकी हर एक टाइपिंग रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाती है।

4. ऑनलाइन शॉपिंग या UPI पेमेंट गलती से भी न करें

कई लोग फ्री WiFi से कनेक्ट होकर अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) या पेटीएम (Paytm) खोलकर पेमेंट कर देते हैं या ऑनलाइन शॉपिंग करने लगते हैं। बस यहीं पर हैकर का ट्रैप कस जाता है। इससे आपका कार्ड डिटेल्स, सीवीवी और ओटीपी उसके पास पहुंच सकता है, जो खतरे से खाली नहीं है।

5. Auto File Sharing ऑन है तो सावधान?

अगर आपके फोन या डिवाइस की ब्लूटूथ, 'Nearby Sharing' या फिर फाइल शेयरिंग ऑन है, तो फ्री वाई-फाई पर वो दूसरे डिवाइस से अननोन फाइल्स एक्सेप्ट कर सकता है, जो ट्रोजन या स्पायवेयर भी हो सकते हैं। कुछ हैकर आपके कैमरे का एक्सेस तक ले सकते हैं!

इन खतरों से कैसे बचें?

1. हमेशा VPN यूज करें पब्लिक WiFi से बैंकिंग भूलकर भी न करें।

2. 2FA हमेशा ऑन रखें, अनसिक्योर्ड वेबसाइट्स न खोलें।

3. एंटीवायरस (Antivirus) अपडेट रखें, ऑटो कनेक्ट (Auto-Connect) फीचर बंद रखें।

4. पब्लिक वाईफाई पर लॉगिन न करें, ब्लूटूथ-फाइल शेयरिंग बंद रखें।