सार
क्या आप सभी डिजिटल अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं? यह खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे आपके अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ जाता है। जानिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड कैसे बनाएं और अपनी ऑनलाइन सिक्योरिटी कैसे बढ़ाएं।
टेक डेस्क : क्या आप भी हर डिजिटल अकाउंट के लिए एक ही या एक जैसा पासवर्ड रखते हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाइए। दरअसल, इस तरह का पासवर्ड आसानी से हैक हो सकता है और आपके किसी अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। पासवर्ड (Password) इसलिए रखा जाता है ताकि, आपका अकाउंट आपके सिवा कोई और देख न सके। आजकल अलग-अलग ऐप या डिजिटल काम के लिए आईडी-पासवर्ड बनवाए जाते हैं। ऐसे में याद करने की झंझटों से बचने के लिए ज्यादातर लोग एक तरह का पासवर्ड ही रख लेते हैं, जो गलत है। जानिए इसे क्या नकुसान हो सकता है और पासवर्ड रखने के लिए क्या करना चाहिए...
एक जैसा पासवर्ड होने से क्या होगा
आजकल हैकिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है। साइबर फ्रॉड तरह-तरह से लोगों के डेटा या डिटेल्स से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही आपके किसी अकाउंट के हैक करवा सकता है। इसमें बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के अकाउंट हो सकते हैं। इसलिए जब भी पासवर्ड क्रिएट करें तो कुछ बातों का ख्याल रखें।
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखने का तरीका
- हमेशा ऐसा पासवर्ड बनाए, जिनमें नंबर्स, अपरकेस, लोअरकेस हो।
- पासवर्ड में हमेशा #, @ जैसे साइन का इस्तेमाल जरूर करें।
- पासवर्ड में सिर्फ नाम लिखने से बचना चाहिए। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इन्हें आसानी से क्रैक भी किया जा सकता है। इसलिए कभी भी अपना नाम, लोकेशन, जन्मतिथि पासवर्ड में नहीं रखना चाहिए।
- पासवर्ड जितना लंबा होगा, सिक्योरिटी उतनी ही ज्यादा होगी, इसलिए हमेशा लंबा पासवर्ड ही रखें।
- लंबे पासवर्ड याद करने में भले ही आसान न हो लेकिन उन्हें क्रैक करना आसान नहीं होता है, इसलिए कोशिश करें कि पासवर्ड कम से कम 12-15 डिजिट का हो।
- याद रखने के चक्कर में कभी भी पासवर्ड रिपीट न करें। इससे हैकिंग का खतरा रहता है। अलग-अलग अकाउंट के लिए पासवर्ड भी अलग-अलग ही रखें।
इसे भी पढ़ें
क्या है UPI लाइट का ऑटो टॉप-अप ? 31 अक्टूबर से मिलेगी सुविधा, ये है खास बात
एक बार चार्ज और 6 महीने जमकर करो यूज, कंपनी का शानदार ऑफर