सार

इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है।आईफोन यूजर्स को मर्सनरी स्पाईवेयर से थ्रेट बताया है। आज हम आपको बताएंगे कि स्पाईवेयर क्या होते है। और इनसे किसतरह बचा जा सकता है।

टेक डेस्क. एप्पल ने आईफोन से जुड़े खतरे का एक नोटिफिकेशन जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को मर्सनरी स्पाईवेयर से थ्रेट बताया है। इससे फोन से यूजर्स की पर्सनल डेटा चुराया जा सकता है। मर्सनरी स्पाईवेयर को मालवेयर भी कहा जाता है। आज हम आपको इस तरह के मालवेयर और इससे बचने के बारे में बताएंगे।

जानें क्या होते है स्पाईवेयर

स्पाईवेयर यानी मालवेयर यूजर के परमिशन के बिना डिवाइस में इंस्टॉल किया है। ये चोरी से आपके बारे में जानकारी इकट्ठा करता है। इसमें ईमेल, पासवर्ड, इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन डिटेल्स जैसी निजी जानकारियां शामिल है।

चार तरह के होते है स्पाईवेयर

  • एडवेयर- इस तरह के स्पाईवेयर आपके ब्राउजर हिस्ट्री और डाउनलोड्स को ट्रैक करता है। इससे ये अनुमान लगाते है कि आप किस तरह की प्रोडक्ट्स और सर्विस में दिलचस्पी रखते हैं। खासतौर इसका इस्तेमाल मार्केटिंग के लिए किया जाता है।
  • इंटरनेट ट्रैकिंग- इंटरनेट ट्रैकिंग का इस्तेमाल यूजर की वेब एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए किया जाता है। मसलन ब्राउजिंग हिस्ट्री और डाउनलोड।
  • सिस्टम मॉनिटर- सिस्टम मॉनिटर से कंप्यूटर पर यूजर के काम पर निगरानी रखता है। इसके अलावा कीबोर्ड लॉगर, ईमेल, चैट रूम की मॉनिटरिंग रखते है।
  • ट्रोजन- ट्रोजन लेजिटीमेट सॉफ्टवेयर की तरह होता है। ये सॉफ्टवेयर अपडेट से आपके डिवाइस में आता है। ऐसे में ये आपके डेटा को हैक कर सकता है।

ऐसे काम करता है स्पाईवेयर

  • स्पाईवेयर यूजर के डिवाइस में जाकर आपके फोन से डेटा चोरी करता है। ऐसा तब होता है, जब यूजर किसी अनसेफ वेबसाइट ओपन करने पर या अनसेफ ऐप को इंस्टॉल करते है।
  • स्पाईवेयर को मोबाइल में जाने के बाद डेटा कलेक्ट करना शुरू करता है।
  • स्पाईवेयर से चोरी किया डेटा हैकर खुद इस्तेमाल करता है या फिर किसी थर्ड पार्टी ऐप को बेच देता है।

स्पाईवेयर से ऐसे बचे

  • अपने डिवाइस को अपडेट करते रहे, ताकि इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फिक्सेज शामिल हैं।
  • डिवाइस को स्ट्रांग पासवर्ड से प्रोटेक्ट करें।
  • प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से ऐप्स को इंस्टॉल करें। अननोन सेंडरर की लिंक पर क्लिक करने से बचे।

यह भी पढ़ें…

ALRTE! iPhone यूजर्स को एप्पल की चेतावनी, स्पाईवेयर का खतरा, जानें पूरा मामला