सार
पानी में गिरे फ़ोन को बचाने के लिए उसे तुरंत बाहर निकालें, स्विच ऑफ करें और बैटरी, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल दें। सूखे कपड़े से पोंछकर चावल से भरे डिब्बे में रखें।
टेक डेस्क : आजकल वाटरप्रूफ फोन भी आ रहे हैं लेकिन ये इतने महंगे होते हैं कि हर कोई इन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है। ऐसे में सेल्फी लेते वक्त, ड्राइविंग करते समय फोन पर बात करते हुए, पानी के पास काम करते हुए कॉल या वीडियो देखते समय अगर आपका फोन गलती से पानी में गिर जाए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जल्दी से कुछ टिप्स अपनाकर फोन को खराब होने से बचा सकते हैं और इसे पहले जैसा ही बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं फोन पानी में गिर जाए तो सबसे पहले क्या करना चाहिए...
1. तुरंत फोन बाहर निकालें
अगर फोन पानी में गिर जाए तो परेशान होकर उसे वहीं ना छोड़ें। जितनी जल्दी हो सके पानी में गिरे फोन को बाहर निकालने की कोशिश करें, क्योंकि ज्यादा देर तक पानी में रखने से फोन खराब होने की आशंका बढ़ जाती है।
2. फोन स्विच ऑफ करें
कई बार स्मार्टफोन (Smartphone) पानी में गिरने के बाद भी कुछ देर तक ठीक से काम करता है। बाद में अपने आप बंद हो जाता है। ऐसा ना हो इसके लिए पानी में गिरे फ़ोन को तुरंत स्विच ऑफ कर दें। इससे पानी फोन के अंदर जाकर सर्किट को खराब नहीं कर पाएगा। फोन ऑन रहने पर अगर पानी सर्किट को छू लेता है तो पूरा मदरबोर्ड खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए फोन जब भी पानी में गिर जाए तो उसे तुरंत बंद कर देना ही बेहतर है।
3. बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड निकालें
मोबाइल फोन पानी में गिरने पर अगर आप उसे तुरंत बाहर निकाल पाएं तो कुछ पार्ट्स तो कम से कम बच ही सकते हैं। इसके लिए पानी में गिरे फोन को बाहर निकालकर तुरंत बैटरी, सिम, मेमोरी कार्ड जैसे अलग-अलग हिस्सों को अलग कर दें। क्योंकि ये हिस्से पानी लगने पर जंग लगने का खतरा रहता है।
4. कपड़े से पोंछें
पानी में गिरे फ़ोन को बाहर निकालकर पहले उसके पार्ट्स को अलग कर दें। फिर साफ कपड़े से पोंछें। कॉटन का कपड़ा हो तो बेहतर होगा। ये पानी को अच्छी तरह सोख लेता है। हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट जैसी जगहों पर ज़ोर से दबाकर ना पोंछें। इससे उन जगहों पर लगा पानी और अंदर चला जाएगा। आराम से साफ करें।
5. चावल में रखें
ये एक बहुत ही कारगर तकनीक है। बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता होता है। सेल फ़ोन पानी में गिर जाए तो उसे तुरंत बाहर निकालकर जितना हो सके पोंछ लें और फिर सूखे चावल (Rice) में रख दें। फ़ोन पूरी तरह ढक जाए इतने चावल से भर दें। इसे लगभग एक या दो दिन के लिए चावल के डिब्बे में ही छोड़ दें। इससे फ़ोन में बची हुई नमी भी दूर हो जाएगी।
6. वैक्यूम क्लीनर से सुखा सकते हैं फोन
फ़ोन पानी में गिरने पर उसे निकालकर तुरंत छोटे आकार के वैक्यूम क्लीनर से पानी खींच सकते हैं। इससे चार्जिंग, ईयरफोन पोर्ट, फ़ोन में लगे क्रेक में भरा पानी तुरंत बाहर निकल जाता है। हालांकि, यह हर बार करना सही नहीं, इससे फोन डैमेज भी हो सकता है।
7. हेयर ड्रायर का यूज न करें
यह सोचकर कि फ़ोन में लगा पानी भाप बनकर उड़ जाएगा, हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। इससे फायदा कम और नुकसान ज़्यादा होगा। फ़ोन गर्म होने से उसके अंदर के पुर्जे खराब हो सकते हैं। इसलिए हीटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचें।
8. सर्विस सेंटर ले जाएं
इतनी कोशिशों के बाद भी अगर आपका फ़ोन काम नहीं करता है तो सावधानी से फ़ोन को सर्विस सेंटर ले जाएं। रिपेयर करने वाले मैकेनिक को सही कारण बताएं, क्योंकि अगर फ़ोन दो दिन पहले पानी में गिरा है और आप उसे बताते हैं कि अभी गिरा है तो वह फोन ठीक नहीं कर पाएगा।