सार

मतदाता पहचान पत्र में करेक्शन करवाना कुछ लोग झंझट का काम मानते हैं लेकिन अब पुरानी प्रक्रिया बदल गई है। आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने वोटर आईडी में बदलाव कर सकते हैं। पूरी प्रॉसेस बेहद आसान है।

टेक डेस्क : Voter ID कार्ड यानी आपका मतदाता पहचान पत्र एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। कई बार इसमें नाम, पता, जन्मतिथि या किसी अन्य जानकारी में गलती हो जाती है। इस गलती को तत्काल ठीक कर लेना चाहिए। कुछ लोग इसे झंझट का काम समझते हैं लेकिन अब यह काफी आसान हो गई है। आप घर बैठे ऑनलाइन चुटकियों में वोटर आईडी में गलती को सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

चुटकियों में बदलें Voter ID में नाम

कई बार ऐसा होता है जब आपकी वोटर आईडी बनकर आती है और उसमें नाम गलत हो जाता है। या ऐसा भी होता है कि कुछ लोग अपना नाम वोटर आईडी में बदलना चाहते हैं. यह प्रक्रिया बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने पहचान पत्र को ठीक कर सकते हैं। एक बात और जब भी आप वोटर आईडी कार्ड में नाम बदलने के लिए वैरिफिकेशन करेंगे, तब आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट और सरकारी गजटेड ही सबमिट करना होता है।

Voter ID में नाम बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • वोटर आईडी कार्ड में नाम बदलने के लिए सबसे पहले अपने ईमेल एड्रेस का यूज करें।
  • अब ईमेल आईडी से मतदाता पोर्टल https://voterportal.eci.gov.in पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद वोटर आईडी ऑप्शन में करेक्शन को सेलेक्ट करें।
  • यहां करेक्शन इन नेम के ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब सभी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें, जिससे आपके नाम की पुष्टि हो सके।
  • इस प्रक्रिया के बाद डिक्लेरेशन भर दें।
  • अब आवेदन को रिव्यू करके सबमिट कर दें।
  • स्टेटस ट्रैकिंग के लिए एक रेफरेंस आईडी जनरेट होगी, जिसकी मदद से आप आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Twitter की तरह क्या Instagram पर भी पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक, जानें कब तक शुरू हो सकती है सर्विस

 

देहरादून के बाद हरिद्वार पहुंची रिलायंस जियो की 5G Service, देश के 226 शहर तक पहुंचा नेटवर्क