सार
ChatGPT और दूसरे AI टूल के आने से आजकल फेक अकाउंट बनाना काफी आसान हो गया है। इसी का फायदा उठाकर ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों को चूना लगाने का काम चल रहा है। इस तरह की चीजों से बचने की एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं।
टेक डेस्क : इंडियाना यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने ट्विटर यानी X को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक रिपोर्ट जारी कर उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर एक्टिव कुल 1,140 AI बॉट्स यूजर्स की सेल्फी चुराने का काम कर रहे हैं। रिसर्चर्स ने इन्हें 'Fox8' का नाम दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये AI बॉट्स अकाउंट लोगों को नकली क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए उकसा रहे हैं। इन अकाउंट में अलग-अलग यूजर्स की सेल्फी लगाई गई हैं, जिससे ये ओरिजिनल अकाउंट लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी बॉट अकाउंट #bitcoin और #crypto जैसे हैशटैग्स के इस्तेमाल ह्यूमन अकाउंट से कंवर्सेशन के लिए कर रहे हैं। इन अकाउंट का कंटेंट AI टूल से तैयार कर लोगों को चूना लगाने का काम हो रहा है।
इस तरह गलत जानकारी फैला रहे AI बॉट्स
दरअसल, फेक क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने के साथ ही फॉक्स8 बॉटनेट अकाउंट इलेक्शन और सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों जैसे कई विषयों पर गलत जानकारी दे रहे हैं। इन अकाउंट से लगातार बैक टू बैक पोस्ट भी शेयर हो रही हैं ताकि यूजर्स इनसे इंटरैक्ट कर पाएं और उनके झांसे में फंस सके। खुद को रियल दिखाने के लिए ये बॉट अकाउंट आपस में भी बातचीत भी करते हैं। सभी के अकाउंट के फॉलोवर्स की संख्या भी काफी ज्यादा हैं, ताकि आम यूजर्स आसानी से इन्हें रियल मान लें।
ट्विटर का एक्शन
ये रिपोर्ट जैसे ही ट्विटर (Twitter) के पास पहुंची, सभी 1,440 बॉट अकाउंट प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिए गए हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसको लेकर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) प्लेटफॉर्म से बॉट्स को कम करने के लिए वेरिफिकेशन को बढ़ावा देने पर फोकस कर रहे हैं।
ट्विटर पर न करें ये गलती
अगर आप भी ट्विटर चला रहे हैं तो किसी मैसेज का रिप्लाई ध्यानपूर्वक ही करें। इसके अलावा किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। बॉट अकाउंट को समझने के लिए उसकी प्रोफाइल पर जाकर पोस्ट और बाकी डिटेल्स चेक करें। उसके बातचीत करने के अंदाज से बता चल जाएगा कि अकाउंट बॉट तो नहीं ऑपरेट कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
WhatsApp पर अब बिना नाम बना पाएंगे Groups, जानें कितने मेंबर कर पाएंगे ऐड