सार

देश में आज भी 25 करोड़ 2जी कस्टमर्स हैं। ये एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल जैसी कंपनियों के नेटवर्क का यूज करते हैं। रिलायंस जियो सिर्फ 4जी और 5जी नेटवर्क ही ऑपरेट कर रहा है। कंपनी सभी कस्टमर्स को 4जी से जोड़ना चाहती है।

टेक डेस्क : भारत को 2G मुक्त बनाने की दिशा में रिलायंस (Reliance) ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। अपने दूसरे प्रयास में रिलायंस ने सिर्फ 999 रुपए में 4G फोन भारत में लॉन्च (Jio Bharat V2 Phone) कर दिया है। जियो भारत V2 काफी किफायती है। कहा जा रहा है कि कंपनी की नजह उन 25 करोड़ कस्टमर्स पर है, जो आज भी 2जी फोन चला रहे हैं। जियो भारत V2 से कंपनी को उम्मीद है कि 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स जुड़ेंगे। जियो के सबसे सस्ते फोन को लेकर जो सवाल है वह यह कि जब 5G का जमाना चल रहा है, तब जियो का 4जी फोन क्यों खरीदना चाहिए? आइए जानते हैं....

1. कीमत कम, सुविधा ज्यादा

जियो का यह फोन 1,000 रुपए से भी कम में आ रहा है। इसमें जो फीचर्स मिल रहे हैं, वो बिल्कुल प्रीमियम फोन की तरह हैं। 999 रुपए के इस फोन का मंथली प्लान भी काफी सस्ता है। 123 रुपए का रिचार्ज कराकर आप 28 दिनों तक फोन चला सकते हैं। जियो भारत V2 अपने कस्टमर्स को 14 जीबी 4जी डेटा दे रहा है। अगर आप सालाना रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो सिर्फ 1,234 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

2. जियो भारत V2 पर ओटीटी एक्सेस

जियो के इस फोन को खरीदने वाले कस्टमर्स को जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन तो मिलेगा ही, साथ ही जियो सावन के 8 करोड़ गानों को भी वे आसानी से एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ ही जियो-पे की मदद से यूपीआई पर लेनदेन भी आसानी से हो जाएगा। जियो भारत V2 भारत की हर भाषा पर काम करेगा। इस मोबाइल को 22 भाषाओं के हिसाब से तैयार किया गया है।

3. भारत का सबसे हल्का फोन

जियो भारत V2 भारत का सबसे हल्का फोन है। इस फोन का वजन सिर्फ 71 ग्राम है। इस फोन में एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे कई जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं।

4. जियो भारत V2 की अन्य खूबियां

रियायंस जियो भारत V2 मोबाइल में आपको 4.5सेंमी की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm के हेडफोन जैक के साथ जबरदस्त पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च भी मिल रहा है।

5. 2G फोन से छुटकारा

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी चाहते हैं कि भारत में हर किसी के पास कम से कम 4जी फोन रहे। इसीलिए 'जियो भारत' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर बाकी कंपनियां भी 4जी फोन बना सकती हैं। कॉर्बन इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले भी रिलायंस 2जी कस्टमर्स के लिए साल 2018 में जियो फोन लाई थी। जियोफोन आज 13 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स की पसंद है। जियो भारत V2 को देश की 6,500 तहसीलों तक कंपनी लेकर जाने पर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें

iPhone 14 Pro खरीदना है तो थोड़ा रुकिए ! इस खबर को पढ़कर खुद ही बदल लेंगे प्लान

 

Apple का जबरदस्त ऑफर : बेहद कम दाम पर मिल रहे iPhones, जानें दाम