सार
नई दिल्ली: WhatsApp ने अपने नए-नए फीचर्स के ज़रिए यूजर्स को कई सुविधाएँ दी हैं। अब यह एक नया फीचर ला रहा है, जिसे वेब सर्च फीचर कहा जा रहा है। इस फीचर के ज़रिए अगर कोई भी आपको कोई फोटो भेजता है, तो उस फोटो का सोर्स ढूंढना संभव होगा। इससे गलत सूचनाओं पर रोक लग सकेगी। अगर कोई नकली फोटो फॉरवर्ड करता है, तो यूजर WhatsApp वेब सर्च के ज़रिए फोटो की सत्यता की जांच कर सकेगा। फिलहाल यह फीचर WABetaInfo पर प्रायोगिक तौर पर उपलब्ध है। कुछ ही दिनों में यह फीचर सभी WhatsApp यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
WhatsApp के ज़रिए कई इमेजेस फॉरवर्ड की जाती हैं। कई बार किसी दूसरी जगह की फोटो को किसी और जगह या घटना का बताकर फॉरवर्ड किया जाता है। इससे पल भर में गलत सूचनाएँ फैल जाती हैं। कई बार तो इससे दंगे भी भड़क चुके हैं। अब WhatsApp वेब सर्च फीचर दे रहा है। इस फीचर से शेयर की गई फोटो का सोर्स और उसमें दी गई जानकारी असली है या नहीं, यह पता चल जाएगा।
सिर्फ WhatsApp पर आई फोटो ही नहीं, बल्कि दूसरी फोटो का भी सोर्स WhatsApp वेब सर्च से पता लगाया जा सकता है। इससे यूजर को स्पष्ट और सटीक जानकारी मिल सकेगी। गलत सूचनाओं से बचाव संभव होगा। साथ ही, कोई भी इमेज फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना आसान होगा।
इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
WhatsApp वेब फीचर का इस्तेमाल बेहद आसान है। WhatsApp चैट में इमेज ओपन करें। फिर मेन्यू में दिए गए 3 डॉट पर टैप करें और 'सर्च ऑन वेब' चुनें। कुछ ही देर में इमेज की पूरी जानकारी WhatsApp वेब पर दिख जाएगी। फोटो के बारे में ज़रूरी जानकारी यह फीचर देगा। फोटो कब ऑनलाइन अपलोड हुई, क्या इसे दोबारा इस्तेमाल किया जा रहा है, क्या इसे एडिट किया गया है, यह सब वेब सर्च से पता चल जाएगा।
सिर्फ एक-दो टैप से शेयर की गई इमेज या जानकारी सही है या गलत, यह पता चल जाएगा। WhatsApp यूजर को इमेज या जानकारी की सत्यता जानने के लिए किसी दूसरे ऐप या मदद की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp से ही इमेज की असली कहानी सामने आ जाएगी। WhatsApp का यह नया फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इसे प्रायोगिक तौर पर जारी किया गया है। परीक्षण काफी हद तक सफल रहा है। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। गलत और नकली जानकारी WhatsApp पर फैलने के कारण कई लोग इसे WhatsApp यूनिवर्सिटी कहकर मज़ाक उड़ाते हैं। अब WhatsApp इस तरह की गलत सूचनाओं से मुक्त हो जाएगा। अगर कोई जानबूझकर पुरानी या किसी और जगह की फोटो या नकली जानकारी वाली फोटो शेयर करता है, तो उसकी सच्चाई सामने आ जाएगी।