सार

CHAT GPT ने कई दिग्गज टेक कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है, इसमें अब एप्पल का नाम भी जुड़ गया है।

वायरल डेस्क. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पावर्ड चैट बॉट चैट जीपीटी का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ कई दिग्गज टेक कंपनियों की चिंता भी बढ़ने लगी है। इसी बीच एप्पल की एक खबर ने यूजर्स को चौंका दिया है। एप्पल ने अपने कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि वे चैट जीपीटी का इस्तेमाल लिमिट में करें।

एप्पल के कर्मचारियों को दिए गए ये निर्देश

दरअसल, एप्पल ने अपने कर्मचारियों को ये निर्देश इसलिए दिए हैं क्योंकि कंपनी को डर है कि कहीं चैट जीपीटी उसका डाटा लीक न कर दे। इस खतरे को देखते हुए कर्मचारियों को घर पर भी चैट जीपीटी का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। एप्पल इंक ने कर्मचारियों को बताया कि कैसे एआई चैट बॉट कॉन्फिडेंशियल डाटा को लीक कर सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट के टूल को लेकर भी निर्देश

एप्पल इंक में कर्मचारियों को chatGPT के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट के गिटहब का कॉपीलौट भी इस्तेमाल न करने की नसीहत दी है। आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल सॉफ्टवेयर कोडिंग के लिए करते हैं और कोडिंग के लीक होने का भी खतरा बताया जा रहा है।

एप्पल ने बनाया अपना चैट बॉट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल ने भी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला चैट बॉट बनाया है। हालांकि, इसे लेकर अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। AI चैट बॉट की बात सामने आने के बाद इसपर कई तरह के सवाल भी खड़े होने लगे हैं। कहा जाने लगा है कि कंपनियां अपने कर्मचारियों का डाटा मैनेज करने के लिए इनका इस्तेमाल करने लगी हैं। चैट जीपीटी के लॉन्च होने के बाद से लगातार कई नौकरियों पर खतरा भी मंडराने लगा है। टेक्नोलॉजी से जुड़े कई क्षेत्रों में चैट जीपीटी इंसनों की नौकरियों की जगह ले रहा है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…