वर्तमान में इंटरनेट की दुनिया में 90% कब्जा गूगल का है। पिचाई के मुताबिक इन 25 सालों में कभी इतना ट्रैफिक किसी इवेंट से नहीं आया, जितना #FIFAWorldCup ने दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क. रविवार को फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) के फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया। इस सांसें रोक देने वाले मैच में कई रिकॉर्ड बने, तो वहीं दुनिया के प्रमुख सर्च इंजन गूगल (Google) सर्च में भी नया रिकॉर्ड बन गया। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने बताया कि गूगल के 25 साल के इतिहास में किसी ईवेंट से इतना ज्यादा ट्रैफिक आया। FIFA वर्ल्डकप को इतनी बार सर्च किया गया जैसे पूरी दुनिया बस इसी को गूगल पर खोज रही थी।

पिचाई ने की मैसी की तारीफ

पिचाई ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि #FIFAWorldCup का फाइनल मैच आज तक का सबसे बेहतरीन फुटबॉल मैच था। इसमें अर्जेंटीना के साथ-साथ फ्रांस ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। पिचाई ने मैसी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि फाइनल में बेहतरीन दो गोल दागने वाले मैसी जीत के असली हीरो हैं। पिचाई के इस ट्वीट पर एक डाटा साइंटिस्ट ने कमेंट करते हुए बताया कि फाइनल मैच को एक बिलियन लोग देख रहे थे। ऐसे खेल हमें वैश्विक स्तर पर एक होने का एहसास कराते हैं।

Scroll to load tweet…

1998 में आया था गूगल

बता दें कि लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल 1998 के दौर में आया था। उस दौर में कंप्यूटर Windows 98 पर चला करते थे। भारत में 1998 में ही निजी टेलीकॉम कंपनियों को इंटरनेट सेवा प्रदान करने की अनुमति सरकार ने दी थी। हालांकि, उस दौर में इंटरनेट की स्पीड बहुत कम हुआ करती थी। ऐसे समय में भी गूगल ने अपना वर्चस्व बनाना शुरू कर दिया था। इसके बाद इंटरनेट सेवाओं में लगातार होती तरक्की के साथ-साथ गूगल भारत ही नहीं पूरी दुनिया पर छा गया। वर्तमान में इंटरनेट की दुनिया में 90% कब्जा गूगल का है। पिचाई के मुताबिक इन 25 सालों में कभी इतना ट्रैफिक किसी इवेंट से नहीं आया, जितना #FIFAWorldCup ने दिया।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें - Top-10 Google Search 2022 : जानें इस साल गूगल पर किन चीजों को किया गया सबसे ज्यादा बार सर्च

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...