सार
बारिश के मौसम में बिलों में पानी भर जाने से सांप बाहर निकलने लगते हैं। वे जूते या अन्य सामान में घुसकर बैठ जाते हैं। हालांकि सभी सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। कुछ सांप बेलों की तरह दिखते हैं। पढ़िए एक काम की खबर...
भोपाल. बारिश में कीड़े-मकौड़े अधिक दिखने लगते हैं। बिलों में पानी भर जाने से सांप बाहर निकलने लगते हैं। हालांकि सभी सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। कुछ सांप बेलों(green bamboo viper) की तरह दिखते हैं। मध्य प्रदेश में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें हरी बेल की तरह दिखने वाले सांप ने किसी को डसा या जूते में सांप बैठा था। पढ़िए कुछ मामले और जानिए अन्य काम की बातें...
सांप को हरी बेल समझकर खींचा था महिला ने
यह मामला पिछले साल सामने आया था। बैतूल की दीपिका नरवरिया अपने बागीचे में साफ-सफाई कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक हरे सांप तब उन्हें हरे रंग के सांप ने डंस लिया. इस सांप(green bamboo viper ) को बेल समझकर खींच लिया। सांप ने उनके हाथ में काट लिया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चूंकि समय पर उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया था, इसलिए उनकी जान बच गई। आमतौर पर ग्रीन बैम्बू वाइपर दक्षिण और उत्तर पूर्व भारत में नजर आता है। मध्य प्रदेश में इसकी मौजूदगी ने सर्प विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया है। सांप के डसने के बाद तुरंत सर्प विशेष शेख जमाल को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। हालांकि यह सांप अधिक जहरीले नहीं होते हैं। ये मेंढक, चूहे आदि खाते हैं। लेकिन सर्प विशेषज्ञ ने दावा किया कि उन्होंने अपने रेस्क्यू टाइम यानी 30 सालों में यह सांप यहां पहले कभी नहीं देखा।
एसपी के जूते में घुसकर बैठा था सांप
यह मामला अगस्त, 2020 में सामने आया था। तब मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तत्कालिक एसपी मयंक अवस्थी रोज की तरह लंच के बाद आफिस जाने के लिए निकलने वाले थे। तभी जूता पहनते समय उन्हें उसके अंदर सांप दिखा। लेकिन वे जूते में पैर डाल चुके थे। इसके बाद हाथ से उन्होंने जूते के अंदर यह देखने की कोशिश की थी कि क्या है? लिहाजा फौरन स्टाफ को खबर की गई। देखते ही देखते एसपी की कोठी में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. व्हीएस उपाध्याय एसपी के बंगले पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद जब मालूम चला कि सांप ने काटा नहीं है, तो सबने राहत की सांस ली।
आपके काम की बातें
सांपों को घर से दूर रखने के लिए कार्बोलिक एसिड और फिनाइल सबसे बढ़िया उपाय है। इनकी बदबू से सांप भाग जाते हैं। अगर सांप ने काट लिया है, तो घबराने की बजाय सबसे पहले यह पहंचानें कि वो जहरीला था या नहीं। इसके लिए सर्पदंश के स्थान को साबुन से धोकर देखें। जहरीले सांप के बाइट में दो दांतों का निशान बनता है। अन्य दांतों के निशान छोटे और कम गहरे दिखेंगे। जबकि गैर विषैले सांपों में विषदंत नहीं होते। इनके सभी दांतों के निशान एक जैसे दिखेंगे
यह भी पढ़ें
ये हैं दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांप, डस लें तो आफत में पड़ जाती है जान, बचने के लिए मिलते हैं चंद मिनट
World Snake Day 2022: बरसात में घर पर निकल आए सांप तो इसे तरह भगाएं
जूते में छिपा बैठा था खतरनाक सांप, जैसे ही हाथ लगाया हुआ ऐसा हाल...रौंगटे खड़े कर देगा Video