हटके डेस्क: कोरोना वायरस अचानक दुनिया को उस मोड़ पर ला दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। कौन जानता था कि एक दिन ऐसा आएगा जब लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरेंगे। घर पर रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, वरना इस वायरस की चपेट में आकर मर जाएंगे। लेकिन कोरोना ने ऐसा कर दिया। चीन के वुहान से देखते ही देखते पूरी दुनिया में फैले इस वायरस ने कई देशों को लॉकडाउन करवा दिया। हद तो ये है कि चीन ने अभी भी इस वायरस को लेकर कई बातें दुनिया से छिपाई है। अब जो नया खुलासा हुआ है, उसके बाद चीन की बेशर्मी और लापरवाही की सारी हदें पार होती नजर आ रही है। दुनिया को इस वायरस के बारे में दिसंबर-जनवरी में पता चला था। लेकिन अब ये बात सामने आ रही है कि चीन में कोरोना 2018-19 में ही फैल गया था। इसके जो सबूत सामने आए हैं, उन्होंने दुनिया को चौंका दिया है। इतनी बड़ी महामारी को लेकर चीन की ऐसी लापरवाही देख सभी सकते में हैं।