सार
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने 2018 में प्रकाशित ऑटोबायोग्राफी "फुल डिस्क्लोजर" में ट्रंप के साथ अपने सेक्शुअल रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया था।
ट्रेंडिंग डेस्क. पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सेक्शुअल रिलेशनशिप का मामला गरमा गया है। मैनहट्टन की ग्रैंड जूरी ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति दे दी है। बता दें कि ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से लंबे समय तक सेक्शुअल रिलेशनशिप रखे और 2016 के चुनाव में उसे मुंह बंद रखने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर्स (तकरीबन 1 करोड़ रु) दिए थे।
पोर्न स्टार ने किया था ये खुलासा
दरअसल, पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने 2018 में प्रकाशित ऑटोबायोग्राफी "फुल डिस्क्लोजर" में ट्रंप के साथ अपने सेक्शुअल रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया था। इस किताब में पोर्न स्टार ने बताया कि जुलाई 2006 में गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उसकी डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मुलाकात हुई थी। डेनियल्स तब महज 27 साल की थी और ट्रंप 60 साल के थे। इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बने थे। पोर्न स्टार ने बताया कि इस मुलाकात के कुछ समय पहले ट्रंप की तीसरी बीवी मेलानिया ने बेटे को जन्म दिया था।
स्कैंडल से बचने के लिए दिए थे पैसे
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के डोनाल्ड ट्रंप ने कथित तौर पर स्कैंडल से बचने के लिए स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे दिए थे। अब कोर्ट में इसी मामले को लेकर सुनवाई होग, जिससे ट्रंप का राजनीतिक करियर खतरे में पड़ सकता है। स्टॉर्मी ने हाल ही में इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया है, उन्होंने लिखा कि इस मामले में उन्हें लोगों का जो समर्थन और प्यार मिला उसके लिए धन्यवाद। स्टॉर्मी ने आगे लिखा, 'मेरे पास इतने सारे मैसेज आ रहे हैं कि मैं जवाब नहीं दे सकती। साथ ही मैं अपनी शैम्पेन नहीं फैलाना चाहती यानी मजा खराब नहीं होने देना चाहती।