बता दें कि नासा (NASA) की जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने इस अजीबोगरीब घटना को पिछले दिनों फिलमाया था।

वायरल डेस्क. पिछले दिनों वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में ऐसी घटना देखी जिसे देखकर वे हैरान होने के साथ-साथ चिंता में पड़ गए हैं। दरअसल, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने सूरज की ऊपरी सतह पर उसके कुछ हिस्से को अलग होते देखा, जैसे वह टूट गया हो। हैरानी की बात तो ये है कि सूरज का अलग हुआ ये हिस्सा अब भी उसके चारों ओर चक्कर लगा रहा है।

सूर्य में ऐसी हलचल, अब आगे क्या होने वाला है?

रिपोर्ट के मुताबिक टूटा हुआ टुकड़ा एक बवंडर की तरह सूर्य के उत्तरी ध्रुव की परिक्रमा कर रहा है। साइंटिस्ट्स ये देखकर हैरान होने के साथ-साथ काफी डर गए हैं क्योंकि पूरे ब्रह्मांड में सबसे शक्तिशाली गृह सूर्य में होने वाली हलचल का प्रभाव हर चीज पर पड़ता है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि सूर्य की सतह का कुछ हिस्सा टूटना क्या पृथ्वी पर बड़े संकट की ओर इशारा है?

Scroll to load tweet…

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी पर मौसम परिवर्तन, समुद्र का वेग, ऊर्जा से लेकर जीवन के लिए महत्वपूर्ण हर चीज सूर्य पर निर्भर करती है। ऐसे में इस गृह पर पड़ने वाले किसी भी परिवर्तन का असर निश्चित ही पृथ्वी पर पड़ता है। हालांकि, साइंटिस्ट्स अब ये जानकारी जुटाने में लग गए हैं कि सूर्य की सतह पर हुई इस अजीबोगरीब घटना का क्या असर पड़ने वाला है।

नासा ने कहा ऐसा पहले भी नहीं देखा

बता दें कि नासा (NASA) की जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने इस अजीबोगरीब घटना को पिछले दिनों फिलमाया था। कोलोराडो स्थित नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के सोलर फिजिसिस्ट स्कॉट मैकिन्टॉश ने बताया कि हर सोलर साइकिल में एक बार कुछ अजीब होना असामान्य नहीं है। लेकिन इस बार जो चीज देखी गई है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ।

Scroll to load tweet…

सतह पर बह रही इतनी तेज हवाएं

इस मामले पर स्पेस वेदर फिजिसिस्ट Tamitha Skov ने एक और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि सूर्य की सतह पर अलग हुआ हिस्सा बेहद तेज गति से उसके चक्कर लगाने लगा। इस दौरान हवा की गति 96 किलोमीटर प्रति सेकंड थी। डॉ. स्कॉव ने कहा कि रेडियो व जीपीएस ऑपरेटर्स के साथ-साथ विमान पायलटों को भी इस दौरान सतर्क रहना होगा क्योंकि पृथ्वी पर इस सौर्य तूफान का असर देखने मिल सकता है।

अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…