सार

शाई की ये डॉल अब उनकी पत्नी की तरह हर पल साथ रहती है। शाई डॉल से अपनी भावनाएं भी व्यक्त करते हैं, उसी के साथ खाते हैं, सोते हैं और घुमाने भी ले जाते हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. Year Ender 2022 के तहत Weird Couple सीरीज में आज हम आपको बता रहे हैं हांगकांड के शाई टियनरॉन्ग (Xie Tianrong) की कहानी। इस शख्स की कहानी इस साल तब सुर्खियों में रही जब इनकी और एक सेक्स डॉल की शादी को एक साल पूरा हो गया था। जी हां, सुनने में अटपटा लगे पर ये सच है। शाई टियनरॉन्ग दुनिया के पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने किसी सेक्स डॉल से शादी की है। इस साल फरवरी में उन्होंने सेक्स डॉल के साथ शादी की पहली एनिवर्सिरी मनाई थी।

आखिर क्यों की सेक्स डॉल से शादी?

शाई टियनरॉन्ग (Xie Tianrong) ने फरवरी 2021 में सेक्स डॉल से शादी कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। उन्होंने अपने और साथ रह रही इस डॉल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उन्होंने बताया कि क्याें उन्होंने किसी लड़की की जगह इस डॉल से शादी करने का फैसला लिया था। शाई का मानना है कि इस डॉल के साथ समय बिताना उन्हें काफी अच्छा लगता है, वहीं उन्होंने ये भी पाया कि लड़कियों से डेट करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, इसी वजह से उन्होंने इस डॉल के साथ रिलेशन बनाने का फैसला लिया।

डॉल को दिए महंगे-महंगे गिफ्ट

जहां लोग अपनी गर्लफ्रेंड्स को मुश्किल से ऐसे गिफ्ट दे पाते हों, तो वहीं इस शख्स ने डॉल को आईफोन-12, कई महंगे गैजेट्स, 20 जोड़ी महंगे कपड़े व 10 ब्रांडेड जूतों के सेट दिए हैं। शाई इस डॉल की एक जीवित इंसान की तरह देखभाल करते हैं और कहते हैं कि वे इसे किसी तरह की कमी नहीं होने देंगे। हालांकि, ये बात जानकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है। लोग इसे बेवकूफी और पैसे की बर्बादी कहते हैं।

10 साल पहले सेक्स डॉल को दिया दिल

शाई ने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया था कि 10 साल पहले उनका सेक्स डॉल के प्रति आकर्षण बढ़ गया था। उन्होंने पहली बार हांगकांग के एक रिटेल स्टोर में सेक्स डॉल को देखा था, लेकिन तब उसकी कीमत 80 हजार युआन (लगभग 9 लाख रु ) थी, तब शाई के पास इतने पैसे नहीं थे। लेकिन जब इस डॉल की कीमत घटकर दस हजार युआन (तकरीबन 1 लाख रु) हुई तब उन्होंने इसे खरीद लिया।

हर पल साथ रहती है डॉल

शाई की ये सेक्स डॉल अब उनकी पत्नी की तरह हर पल साथ रहती है। शाई डॉल से अपनी भावनाएं भी व्यक्त करते हैं, उसी के साथ खाते हैं, सोते हैं और घुमाने भी ले जाते हैं। इतना ही नहीं वे डॉल को रोज गर्म तौलिए से साफ करते हैं तो कभी-कभी उसके पैर भी दबाते हैं। इस अजीबोगरीब कपल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह जाते हैं। कई लोग शाई को ट्रोल करते हुए पागल बताते हैं तो कुछ उनका जमकर मजाक उड़ाते हैं। 

यह भी पढ़ें : YEAR ENDER 2022 : 7 फीट की बीवी और 5 फीट का पति, इस साल इस वजह से चर्चा में रहा ये अनोखा कपल

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...