सार


अब फ्रांस, जर्मनी व स्पेन के नागरिकों को भी नेपाल के रास्‍ते भारत प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि इसके पहले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चीन, कोरिया, ईरान, जापान व इटली के नागरिकों का भारत प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस को निगरानी तेज कर दी गई है, क्योंकि यूपी में 10 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें आगरा से 7 और गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ में एक-एक मरीज शामिल हैं। लखनऊ के मरीज को छोड़कर सभी का ईलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि लखनऊ में मिले महिला मरीज को केजीएमयू में ही आइसोलेट किया गया है। हालांकि मरीज के सैंपल को पुनः जांच के लिए पुणे की लैब में भेजा गया है। बता दें कि यूपी के विभिन्न एयरपोर्ट पर 15903 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। वही, बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक 12 लाख 1,945 लोगों की जांच हो चुकी है।

469 लैब रिपोर्ट निगेटिव
469 लोगों की लैब रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना प्रभावित देशों से आए 3253 यात्रियों को विभिन्न जिला सर्विलांस यूनिट के माध्यम से जांचा गया। गुरुवार को 739 यात्रियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

यह है स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 11 मार्च तक एनआईवी, पुणे और केजीएमयू में टेस्टिंग के लिए कुल 554 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से पुणे में 5, केजीएमयू लखनऊ में 366, एनसीडीसी दिल्ली में 177 और बीएचयू वाराणसी में 6 सैंपल की जांच की गई। इनमें 9 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 469 सैंपल में कोरोना वायरस नहीं मिला है। 77 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

बॉर्डर पर 12 लाख से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग
विभाग के अनुसार यूपी के विभिन्न एयरपोर्ट पर 15903 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। वही बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक 12 लाख 1,945 लोगों की जांच हो चुकी है।

आठ देशों के प्रवेश पर रोक
अब फ्रांस, जर्मनी व स्पेन के नागरिकों को भी नेपाल के रास्‍ते भारत प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि इसके पहले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चीन, कोरिया, ईरान, जापान व इटली के नागरिकों का भारत प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। आव्रजन अधिकारी ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर अब तक आठ देशों के नागरिकों पर यह प्रतिबंध लग चुका है।