सार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों में पैनिक न हों, अतः उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। 

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण (Covid 19) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना प्रदेश सरकार (State government) की ओर से जारी हो रहे कोरोना आंकड़ों (covid graph) के एक्टिव केस के मामलों में दिख रही भारी  बढ़ोतरी स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने प्रदेश वासियों से बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना प्रोटोकॉल (Covid protocol) का हर हाल में अनुपालन करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों में पैनिक न हों, अतः उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। आपको बता दें कि सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर भारी बढ़त के साथ 8334 नए मरीज पाए गए हैं। 

2.01 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 8334 मरीज आए सामने
सोमवार को यूपी के स्वास्थ विभाग की ओर से जारी हुए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 2.01 लाख सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें से 8334 नए लोग कोरोना से संक्रमित गए हैं। आपको बता दें कि बीते रविवार को यही नए मरीजों की संख्या 7695 में दर्ज की गई थी। लिहाजा उत्तर प्रदेश में लगातार नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 

335 मरीज हुए डिस्चार्ज 33 हजार से पार हुआ एक्टिव केस का ग्राफ
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिखाई जा रही सक्रियता के चलते बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर अस्पतालों में भर्ती 335 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में पाए जा रहे कोरोना मरीजों के चलते एक्टिव केस के आंकड़ों में तेजी के साथ बढ़त दर्ज की जा रही है। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में एक्टिव केस का ग्राफ बढ़कर 33946 में दर्ज किया गया है। 

लोगों तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाने के निर्देश
सीएम योगी ने सोमवार को हुई बैठक के दौरान अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार हर एक प्रदेशवासी के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोगों में पैनिक न हों, अतः उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। घबराने की नहीं, सावधानी और सतर्कता की जरूरत है।

13.47 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज
21 करोड़ 39 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 48 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। 13 करोड़ 47 लाख अधिक लोगों ने टीके की पहली प्राप्त कर ली है, जबकि 7 करोड़ 91 लाख से अधिक लोग कोविड टीके का दोनों डोज लेकर सुरक्षा कवर पा चुके हैं। उन्होंने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। अधिकाधिक स्कूलों में विशेष शिविर लगाए जाएं।