सार

यूपी विधानसभा चुनाव की गोरखपुर सदर विधान सभा के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गोरखपुर जिल में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पर्चा दाखिल कर दिया है। 

अनुराग पाण्डेय

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने पर्चा दाखिल कर दिया। उन्होंने इस दौरान जो शपथ पत्र दिया है, उसके हिसाब से गोरखपुर सदर विधान सभा (Gorakhpur Sadar Vidhan Sabha) के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद पर 18 केस दर्ज हैं। अभी तक के नामांकन में ये ही सबसे दागदार प्रत्याशी हैं। जबकि सीएम पर एक भी केस दर्ज नहीं हैं। चंद्रशेखर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्ज केस में हत्या के प्रयास, बलवा, महामारी एक्ट सहित कई मामले हैं। साथ ही चंद्रशेखर आजाद 44 लाख सम्पत्ति के मालिक हैं।

यूपी के कई शहरों में चंद्रशेखर पर केस
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के प्रत्याशी चंद्रशेखर पर सहारनपुर में आठ, गाजियाबाद ,सेंट्रल दिल्ली , साउथ ईस्ट, हाथरस, अलीगढ़, आजमगढ़ और लखनऊ में एक तथा मुजफ्फरनगर में दो मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चार-चार मुकदमे और आपराधिक साजिश के दो मुकदमे शामिल है। 

लग चुका है कोरोना महामारी एक्ट
इसके अलावा बलवा मारपीट, घर में घुसकर धमकी देने और कोरोना महामारी एक्ट में भी चंद्रशेखर पर केस दर्ज है। उनके, पत्नी व कुटुंब के नाम कुल 44.14 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इनमें 26.14 लाख रुपये की चल और 17 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। सहारनपुर के रहने वाले चंद्रशेखर ने वर्ष 2012 में हेमवतीनंदन बहुगुणा, गढ़वाल विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है।

बसपा प्रत्याशी के पास है बाइक
शहर विधानसभा सीट से योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन व उनकी पत्नी के पास कुल 57.62 लाख रुपये की संपत्ति है। 43 वर्षीय शमसुद्दीन व पत्नी के पास 11.47 लाख की चल और 46.15 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। उनपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज है। उनके पास 82 हजार रुपये कीमत का एक दो पहिया वाहन है। उनपर इस वाहन का 38 हजार रुपये का लोन भी है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख ने BJP पर साधा निशाना, बोले- 'मतपत्रों पर नहीं, गोलियों पर करते भरोसा'