सार

यूपी में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार यानि की आज सुबह आई रिपोर्ट में 7 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि राज्य में अब तक कुल 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। बता दें कि शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 7 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महाराजगंज में एक ही दिन में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं गोंडा, गोरखपुर, बहराइच और प्रयागराज में भी 1-1 मरीज की रिपोर्ट कोविड संक्रमित आई है। इसके अलावा 6 मरीज रिकवर भी हुए हैं। हालांकि राज्य में वर्तमान में कुल 50 एक्टिव केस मिले हैं। जिनमें से होम आइसोलेशन में 43 मरीज हैं। बाकी के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इस महीने में अब तक प्रदेश में कुल 101 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

मेरठ में मिले सबसे ज्यादा केस
प्रदेश भर में बीते शुक्रवार को 42 हजार 520 जांच की गई हैं। जिनमें से पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 3 मरीजों की जांच जिला अस्पताल में हुई हैं। निजी पैथोलॉजी में 2 मरीज की RT-PCR जांच की गई है। एंटीजन जांच रिपोर्ट में 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा जांच अलीगढ़ में हुई है। यहां पर एक दिन में 2282 कोविड सैंपल की जांच हुई। साथ ही लखनऊ में कुल 893 सैंपल की जांच की गई हैं। फिलहाल यूपी में कोविड के 50 एक्टिव केस हैं और सबसे ज्यादा मामले मेरठ में पाए गए हैं। बता दें कि यहां पर 7 एक्टिव केस पाए गए हैं। वहीं कुशीनगर में 6 एक्टिव केस मिले हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, लखनऊ और अम्बेडकर नगर में 4 - 4 एक्टिव केस हैं। वहीं अमरोहा और महाराजगंज में 3-3 सक्रिय मरीज मिले हैं। 

एक्सपर्ट्स ने बताए बचाव के उपाय
वहीं अब एक्सपर्ट्स भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों से ज्यादा अलर्ट रहने की बात बोल रहे हैं। यूपी के सबसे बड़े जिला अस्पताल, बलरामपुर हॉस्पिटल के निदेशक और वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक डॉ. रमेश गोयल ने कहा कि कोरोना के संभावित खतरे को लेकर सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेषतौर पर ज्यादा सतर्क रहना होगा। कोरोना संक्रमण फिलहाल नियंत्रण में हैं। लेकिन अगर हालात बिगड़े तो इससे पहले अलर्ट होने की जरूरत है। जिन मरीजों को पहले से गंभीर बीमारी हैं। उन्हें ज्यादा एहतियात बरतने की आवश्यकता है। डॉ. रमेश गोयल ने बताया कि मास्क के प्रयोग और भीड़-भाड़ वाली जगह से बच कर इस संक्रमण से बचा जा सकता है। वहीं सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने के लिए तैयारियां पूरी हैं।

लखनऊ: मदरसों को नए साल पर गिफ्ट देगी योगी सरकार, जानिए कैसे करना होगा आवेदन