सार
लखनऊ की रहने वाली एक युवती ने सोशल मीडिया(social media) पर तालिबान से जुड़ी पोस्ट शेयर की। जिसके बाद से लगातार उसे अश्लील कॉल और मैसेज आना शुरू हो गए। पीड़िता के अनुसार, उसने कुछ समय पहले डीसीपी नोएडा के दफ्तर जाकर शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं अब जाकर लखनऊ के गाजीपुर थाने में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गयी है।
लखनऊ: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर सोशल मीडिया(social media) पर एक युवती ने कमेंट कर दिया। युवती की टिप्पणी पर किसी अनजान व्यक्ति ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पहले तो उसे लेकर अभद्र पोस्ट(indecent post) की और जब उससे भी मन नहीं भरा तो युवती का फोन नम्बर पोर्न साइट(porn site) पर अपलोड कर दिया। अलग-अलग नम्बरों से आ रही अश्लील कॉल(porn call) से परेशान होकर पीड़िता ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक, इससे पहले उसने गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी दफ्तर (DCP Office) में जाकर मामले की शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
तालिबान के कब्जे पर की टिप्पणी तो अनजान नम्बरों से आने लगे अश्लील कॉल
राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर की रहने वाली युवती ने बताया कि वह एनजीओ(NGO) चलाने के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। कुछ समय पहले अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी और तालिबान के कब्जे के दौरान एक वेबसाइट की पोस्ट शेयर कर कमेंट किया था। इस टिप्पणी के बाद साक्षी एम.सीनो नाम से बने अकाउंट से युवती के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी (offensive comment) की गई। इसमें युवती से यौन हिंसा की बात लिखी गई थी। युवती ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया था। पीड़िता का कहना है कि उसे मानसिक रूप से परेशान करने का सिलसिला यूंही नहीं रुका। बल्कि कुछ समय बाद उसे अनजान नम्बर से कॉल आने लगी। कॉल करने वाले लोग युवती से गाली गलौज करने के साथ अभद्र बातें करते थे।
कॉलर से पूछने पर सच आया सामने, पोर्न साइट पर अपलोड किया गया था पीड़िता का नम्बर
लगातार नए-नए नम्बरों से फोन आने की वजह से युवती परेशान हो गई। उसने कई नम्बरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया, लेकिन दिक्कत कम नहीं हुई। इस बीच एक कॉलर से पूछने पर पता चला कि कई पोर्न वेबसाइट-डेटिंग एप पर उसका नम्बर मौजूद है। यह साक्षी एम.सोनो की आईडी से अपलोड किया गया था। पीड़िता के अनुसार, वह एनजीओ के साथ मास्क का व्यापार करती है, जिसके प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसने अपना मोबाइल-व्हाट्सएप नम्बर डाल रखा है। आरोपी साक्षी ने यहीं से पीड़िता का नम्बर लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पीड़िता के मुताबिक कई दिनों तक विदेशों से भी फोन आते रहे।
लखनऊ में दर्ज हुई FIR, नोएडा डीसीपी दफ्तर पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप
परेशान पीड़िता ने गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार 21 अगस्त के आसपास वह नोएडा में थी। तभी उसे अभद्र कॉल आने लगी थी। पीड़िता ने डीसीपी नोएडा के दफ्तर में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। युवती का आरोप है कि डीसीपी दफ्तर में गलत बर्ताव करते हुए उसे लखनऊ में केस दर्ज कराने को कहा गया था। लखनऊ आने के बाद पीड़िता ने एसीपी गाजीपुर से मुलाकात की तो यहां मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।