सार

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन का दावा किया है। 18 जिला पंचायतों के 779 वार्डों में 11,749, क्षेत्र पंचायत के 19313 वार्डों में 71,418 उम्मीवादर चुनाव लड़ रहे है। 
 


लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गुरुवार से यूपी में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सुबह 7 बजे से कराया जा रहा है। पहले चरण में ये चुनान 18 जिलों में हो रहा है, जिसके लिए इस बार 11 घंटा तक मतदान होगा। ऐसे में सभावना जताई जा रही है कि कहीं, कोरोना का संक्रमण और न बढ़ जाए। हालांकि सरकार ने इसके लिए भी व्यवस्था किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को मतदान का मौका मिलेगा। यह लोग पीपीई किट पहनकर वोट डालेंने की व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर झांसी के गरौठा और कानपुर के घाटमपुर में हिंसा की खबर है। बता दें कि मारपीट की घटना के बाद से पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।

मारपीट करते हुए मतपेटियां लूट ली 
झांसी के गरौठा के कैरोखर गांव में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। यहां प्राथमिक विद्यालय कैरोखर के मतदान केंद्र में दबंगों ने मतदान कर्मियों की मारपीट करते हुए मतपेटियां लूट ली थी। जबरदस्त तोड़-फोड़ भी की। वहीं, कानपुर के घाटमपुर में फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट हुई, जिसमें पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।
 

जौनपुर में प्रत्याशियों का नाम मतपत्र से गायब, मतदान रुका
जौनपुर में बक्शा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सड़ेरी बूथ संख्या 45, 46, 47, 48 पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी सामने आई है। जिला पंचायत सदस्य पद के तीन प्रत्याशियों का नाम मतपत्र में नहीं है। इसकी जानकारी हुई तो प्रत्याशियों ने हंगामा किया और मतदान रोक दिया। एसडीएम, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सीओ मौके पर डटे रहे। आरओ का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मैदान में कुल 12 प्रत्याशी हैं। वहीं इस बूथ प्रधान व बीडीसी के प्रत्याशियों की तरफ से अन्य पदों पर मतदान चालू कराने की बात कही जा रही है।

खून की उल्टी हुई और देखते ही देखते दम तोड़ दिया
झांसी के बड़ा गांव ब्लाक के केंद्र पर तैनात निर्मला साहू (56) पत्नी रामप्रकाश साहू निवासी दतिया गेट बाहर कोतवाली की आज सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान मौत हो गई। महिला अधिकारी जौरी बुजुर्ग में बूथ क्रमांक 61 पर चुनाव करा रही थी। निर्मला साहू कैंसर से पीड़ित बताई जा रही है। उसे खून की उल्टी हुई और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया।

इन जिलों में हो रही वोटिंग
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के पद के लिए होने वाले चुनाव चार चरण में होंगे। पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा। 

पहले चरण में पद और प्रत्याशी की स्थिति
-सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग।
-51176 मतदान केंद्रों पर 3,16,46,162 हो रहा मतदाता।
-चुनाव में कुल हैं 2,99,012 उम्मीदवार।
-ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी  मैदान में हैं।
-जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी मैदान में हैं।
-क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार  मैदान में हैं।
-ग्राम पंचायत सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस तरह कराई जा रही वोटिंग
-इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और शारीरिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।  
-हर मतदान केंद्र के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है।
-दो मई को मतगणना के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
 -जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी।

51,036 मतदेय स्थलों पर होगी वोटिंग 
प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इन जिलों के कुल 19,774 मतदान केंद्रों के 51,036 मतदेय स्थलों पर मतदान प्रस्तावित है। इनमें भी हमारी विशेष नजर झांसी, हरदोई, कानपुर, रायबरेली, अयोध्या, गाजियाबाद, सहारनपुर और भदोही पर है।