सार
उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले में मौसम का मिजाज तल्ख हो गया है। कई शहरों में अंधड़ और बारिश हो रही है। कई शहरों में ओले पड़े। मौसम में आए इस बदलाव से ठण्ड तो ज्यादा नहीं बढ़ी है लेकिन, हवा के चलने से ठण्ड का एहसास जरूर बढ़ गया है।
लखनऊ (Uttar Pradesh)। बे मौसम बारिश और ओले गिरने से हुए भारी नुकसान की भरपाई का योगी सरकार ने ऐलान किया है। बता दें कि आकाशीय बिजली, पेड़ और दीवार गिरने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गेहूं, चना, आलू, मटर और मसूर की 60 फीसदी फसलें खेतों में ही बर्बाद हो गईं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि इन घटनाओं में मृत व्यक्तियों के पीड़ित के आश्रित परिवारों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा है कि मकान क्षति, पशुधन की क्षति के मामलों में भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
सीएम ने कही ये बातें
दैवीय आपदा के कारण लखीमपुर खीरी और सीतापुर में छह-छह, जौनपुर और बाराबंकी में तीन-तीन, सोनभद्र में दो और वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, चंदौली, कानपुर देहात, मिर्जापुर और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बन्धित अधिकारियों को बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मकान क्षति, पशुधन की क्षति के मामलों में भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिलाधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण करें कि 48 घण्टे में पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाए।
48 घंटे में मांगी है रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिलाधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण करें कि 48 घण्टे में पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाए। साथ ही जिलाधिकारी अपने-अपने जनपद में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आंकलन करते हुए अधिकतम 48 घण्टे के अंदर शासन को आख्या उपलब्ध कराएं।
यूपी में है ये हाल
उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले में मौसम का मिजाज तल्ख हो गया है। कई शहरों में अंधड़ और बारिश हो रही है। कई शहरों में ओले पड़े। मौसम में आए इस बदलाव से ठण्ड तो ज्यादा नहीं बढ़ी है लेकिन, हवा के चलने से ठण्ड का एहसास जरूर बढ़ गया है।