सार
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए 800 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों में से बूथ ड्यूटी के लिए 724 कंपनी, स्ट्रांग रूम ड्यूटी के लिए 15 कंपनी, ईवीएम सुरक्षा के लिए 5 कंपनी, थानों पर क्यूआरटी के लिए 26.78 कंपनी, अन्तर्राज्यीय बैरियर ड्रयूटी के लिए 20.5 कम्पनी, कानून-व्यवस्था ड्यूटी के लिए 66 कंपनी, 9.67 कंपनी उड़नदस्तों के साथ, 9.67 कम्पनी स्टैटिक स्क्वायड टीम के साथ लगायी गयी हैं। 9464 दरोगा, 59030 मुख्य आरक्षी व आरक्षी तैनात रहेंगे। इनके साथ 27 कम्पनी पीएसी, 48, 136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदारों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे के बाद भी जो लोग मतदान केन्द्रों में लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। यह जानकारी बुधवार की शाम को यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने प्रेसवार्ता में दी। आयोग ने सुरक्षा बंदोबस्त करने के लिए 800 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वर्ष 2017 में इन सीटों पर 64.2 फीसदी मतदान हुआ था।
दूसरी ओर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा बनाए रखने के लिए 800 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों में से बूथ ड्यूटी के लिए 724 कंपनी, स्ट्रांग रूम ड्यूटी के लिए 15 कंपनी, ईवीएम सुरक्षा के लिए 5 कंपनी, थानों पर क्यूआरटी के लिए 26.78 कंपनी, अन्तर्राज्यीय बैरियर ड्रयूटी के लिए 20.5 कम्पनी, कानून-व्यवस्था ड्यूटी के लिए 66 कंपनी, 9.67 कंपनी उड़नदस्तों के साथ, 9.67 कम्पनी स्टैटिक स्क्वायड टीम के साथ लगायी गयी हैं। 9464 दरोगा, 59030 मुख्य आरक्षी व आरक्षी तैनात रहेंगे। इनके साथ 27 कम्पनी पीएसी, 48, 136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदारों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ताया कि केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप सभी मतदाताओं को वितरित कराई गई हैं, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। इसके अलावा मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हेल्प डेस्क पर मौजूद रहेंगे बीएलओ
मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिलों में व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलंटियर की व्यवस्था की गई है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव में सभी 26027 मतदेय स्थलों के लिए मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जिलों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है एवं सभी जिलों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जिससे कि ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके।