पेट्रोल-डीजल के दाम काफी ज्यादा हैं। कई पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को पता नहीं चलता और Petrol डालने वाला उन्हें ठगता रहता है। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखें तो इससे बचा जा सकता है।
ज्यादातर लोग पेट्रोल पंप पर जाकर 100-200, 500 रुपये की राउंड फिगर में तेल डलवाते हैं। कई बार पेट्रोल पंप पर राउंड फिगर को मशीन पर फिक्स करे रखा जाता है, जिससे आपको चूना लग सकता है।
जब भी पेट्रोल पंप पर जाएं तो राउंड फिगर में तेल भरवाने की बजाय राउंड फिगर से 10-20 रुपए ज्यादा का फ्यूल भरवा सकते हैं। जैसे 110, 220, 510 रुपए का पेट्रोल ले सकते हैं।
गाड़ी की खाली टंकी में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। टंकी जितनी खाली, उसमें हवा उतनी ज्यादा होगी। ऐसे में पेट्रोल डलवाने से मात्रा घट जाती है।टंकी में आधा तेल रहने पर फ्यूल लें
कई पेट्रोल पंप पर कर्मचारी आपसे कहते हैं कि मीटर पर जीरो रीसेट कर दिया है लेकिन अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो मीटर जीरो पर नहीं लाया जाता है और आपको कम तेल दिया जाता है।
अधिकतर लोग गाड़ी में फ्यूल भरवाते हैं तो गाड़ी से नीचे नहीं उतरते। इसी का फायदा पेट्रोल पंप के कर्मचारी उठाते हैं। इसलिए तेल भरवाते समय गाड़ी से नीचे आएं और मीटर के पास खड़े रहें।
पेट्रोल भरने की पाइप लंबी होती है।कर्मचारी ऑटो कट होते ही नोजल टंकी से निकाल लेते हैं।ऐसे में पाइप में बचा पेट्रोल वापस टंकी में चला जाता है। नोजल कुछ सेकेंड गाड़ी में रखने को कहें