100-200 का पेट्रोल डलवा रहे हैं तो दोस्त आप ठगे जा रहे हैं, जानें कैसे
Automobile News Feb 22 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
पेट्रोल पंप पर ठगी
पेट्रोल-डीजल के दाम काफी ज्यादा हैं। कई पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को पता नहीं चलता और Petrol डालने वाला उन्हें ठगता रहता है। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखें तो इससे बचा जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
कार-बाइक में न डलवाएं 100-200 का तेल
ज्यादातर लोग पेट्रोल पंप पर जाकर 100-200, 500 रुपये की राउंड फिगर में तेल डलवाते हैं। कई बार पेट्रोल पंप पर राउंड फिगर को मशीन पर फिक्स करे रखा जाता है, जिससे आपको चूना लग सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
कार-बाइक में कितने का पेट्रोल डलवाएं
जब भी पेट्रोल पंप पर जाएं तो राउंड फिगर में तेल भरवाने की बजाय राउंड फिगर से 10-20 रुपए ज्यादा का फ्यूल भरवा सकते हैं। जैसे 110, 220, 510 रुपए का पेट्रोल ले सकते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
गाड़ी में पेट्रोल कब डलवाएं
गाड़ी की खाली टंकी में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। टंकी जितनी खाली, उसमें हवा उतनी ज्यादा होगी। ऐसे में पेट्रोल डलवाने से मात्रा घट जाती है।टंकी में आधा तेल रहने पर फ्यूल लें
Image credits: Getty
Hindi
पेट्रोल पंप मीटर पर जीरो जरूर देखें
कई पेट्रोल पंप पर कर्मचारी आपसे कहते हैं कि मीटर पर जीरो रीसेट कर दिया है लेकिन अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो मीटर जीरो पर नहीं लाया जाता है और आपको कम तेल दिया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
पेट्रोल भरवाते समय क्या करें
अधिकतर लोग गाड़ी में फ्यूल भरवाते हैं तो गाड़ी से नीचे नहीं उतरते। इसी का फायदा पेट्रोल पंप के कर्मचारी उठाते हैं। इसलिए तेल भरवाते समय गाड़ी से नीचे आएं और मीटर के पास खड़े रहें।
Image credits: Getty
Hindi
पेट्रोल पंप के पाइप का नोजल देखें
पेट्रोल भरने की पाइप लंबी होती है।कर्मचारी ऑटो कट होते ही नोजल टंकी से निकाल लेते हैं।ऐसे में पाइप में बचा पेट्रोल वापस टंकी में चला जाता है। नोजल कुछ सेकेंड गाड़ी में रखने को कहें