ओला इलेक्ट्रिक ने Gig और S1 Z नाम से दो नए स्कूटर लॉन्च किए हैं। इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इन स्कूटर को सिर्फ 499 रुपये में बुक किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला स्कूटरों की न्यू रेंज में ओला गिग, ओला गिग+, ओला एस1 जेड और ओला एस1 जेड+ शामिल हैं।
इनकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये, 49,999, 59,999 और 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। खास बात ये है कि इन स्कूटरों में रिमूवेबल बैटरी पैक दिया जा रहा है। इससे चार्जिंग आसान होगी।
बता दें कि ओला गिग और ओला S1 जेड सीरीज की डिलीवरी अप्रैल और मई 2025 से शुरू होगी। हालांकि, बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है।
Ola Gig को छोटी राइड्स के हिसाब से बनाया गया है। इसमें 1.5 kWh की क्षमता वाला रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 112 KM चलेगा।
वहीं, S1 Z स्कूटर 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। फुल चार्ज में इसका माइलेज 146 KM है।
OLA S1 Z + स्कूटर 1.5 kWh की क्षमता वाली रिमूवेबल डुअल बैटरी के साथ आएगा। इसकी रेंज भी 146 KM है, जबकि टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।
OLA S1 Z + स्कूटर में 14 इंच के टायर लगाए गए हैं। इसके अलावा LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल Key भी मिलती है।