Hindi

बाढ़-बारिश में डैमेज हो गई नई कार-बाइक? इस तरह करें इंश्योरेंस क्लेम

Hindi

बारिश-बाढ़ में कार इंश्योरेंस नियम

कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात हैं। कई गाड़ियों की बहने की तस्वीरें सामने रही हैं। क्या ऐसे प्रकृतिक आपदा में गाड़ियों का इंश्योरेंस कवर मिलता है?

Image credits: Pexels
Hindi

कब मिलता है कार-बाइक का इंश्योरेंस

अगर बाढ़-बारिश में किसी वाहन को भारी नुकसान हो जाए तो इसकी भरपाई बीमा कंपनी तभी करती है, जब मोटर इंश्योरेंस लेते समय आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

कैसा मोटर इंश्योरेंस लें

बाढ़-बारिश या किसी प्राकृतिक आपदा के नुकसान से बचने के लिए ऐसा मोटर बीमा लेना चाहिए, जिसमें भारी इंजन कवर शामिल हो, क्योंकि ऐसा न होने पर बीमा कवर नहीं मिलता है।

Image credits: Pexels
Hindi

कहां फंसता है पेंच

प्राकृतिक आपदा से इंजन सीज होना हाइड्रोस्टेटिक लॉक माना जाता है, जिससे बीमा कंपनियां इंश्योरेंस क्लेम नहीं देती हैं, क्योंकि इसे दुर्घटना की कैटेगरी में रखती हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस क्या होता है

मोटर वाहन कानून-1988 के अनुसार, बाढ़, बारिश या किसी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान ऑन डैमेज कवर में शामिल है, ऐसी पॉलिसी चुनें, जिसमें इंजन सुरक्षा एड-ऑन का विकल्प हो।

Image credits: pexels
Hindi

कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस के फायदे

गाड़ी के लिए Comprehensive Motor Insurance लेने से आंधी, चक्रवात, बारिश, बाढ़, तूफान और ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए क्लेम कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस का नियम

इस पॉलिसी में दो कॉम्पोनेंट हैं। ऑन डैमेज और थर्ड पार्टी कवर। ऑन डैमेज कार को आपदाओं या किसी नुकसान को कवर करता है, जिसमें बीमा कंपनी नुकसान की भरपाई करती है।

Image credits: Getty
Hindi

इंश्योरेंस क्लेम से पहले क्या करें

पॉलिसी नंबर से बीमा कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर क्लेम के लिए रजिस्टर करें। सभी डॉक्यूमेंट दें, क्लेम फॉर्म सबमिट करें। सर्वे के समय डॉक्यूमेंट्स पास रखें, क्लेम मिल जाएगा।

Image credits: Getty

इस शहर में कार लेकर जाना मना है, साइकिल-घोड़ागाड़ी से चलते हैं लोग

एक इंसान कितनी गाड़ी खरीद सकता है? जानिए क्या है नियम

फुल तो नहीं करा रहे गाड़ी का Fuel टैंक? इन बातों का रखें ख्याल

एक अप्रैल से स्क्रैप बन जाएंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां, जानें क्या करें